इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रविवार की रात जाम खुलवाने पर फोकस, लेफ्ट टर्न और फुटपाथ खाली करवाएगी यातायात पुलिस

  • साल के आखरी दो दिन इसी पर रहेगा फोकस, चौपाटियों के बाहर खड़े वाहनों को हटाएंगे

इन्दौर। नए साल के आगमन के जश्न में डूबे शहर के लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो, इसे देखते हुए यातायात पुलिस का फोकस शराबियों की जांच से ज्यादा इस साल जाम खुलवाने पर होगा। इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक ने टीमों को तैयार किया है। हर साल 30 और 31 दिसंबर को शहर में सडक़ों पर लोगों का हूजूम रहता है। वाहनों से पटी सडक़ों पर कई बार जाम से हालात बुरे हो जाते है। इस बार यातायात पुलिस शराब चेकिंग के साथ ही दिसंबर के इन दो दिन जाम खुलवाने के साथ ही लेफ्ट टर्न और फुटपाथ खाली करवाने पर फोकस करेगी। इसके लिए क्यूआरटी के साथ ही विशेष टीमों का गठन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में कई जगह चौपाटियां बन जाने के बाद यहां आने वाले लोग फुटपाथ पर ही अपने वाहन खड़े कर जाते हैं, जिससे यहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए इस बार टीमें फुटपाथ खाली करवाएंगी। लेफ्ट टर्न से भी वाहन चालकों को हटवाने जिम्मदारों की ड्यूटी लगाएंगे।


15 जनवरी तक देना है जानकारी… पेंडिंग चालान भरने के लिए अपील

दूसरी ओर हाईकोर्ट से मिले निर्देश के बाद प्रदेशभर में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी 15 जनवरी तक देना है, जिसे देखते हुए पुराने लंबित चालानों (आरएलवीडी) की वसूली यातायात पुलिस ने तेज कर दी है। इसी के साथ जागरूकता अभियान पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। डीसीपी अग्रवाल ने बताया कि लंबित ई चालान भरने के लिए लोगों से कहा जा रहा है। उन्हें समझाया जा रहा है कि अपने लंबित चालान भरें, क्योंकि ये चालान कभी रिकॉर्ड से खत्म नहीं होते और वाहन ट्रांसफर के समय वाहन मालिकों को इससे परेशानी आ सकती है।

Share:

Next Post

कोरोना का नए वेरिएंट JN.1 डराने लगा, देश में अब तक 150 से अधिक केस

Fri Dec 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। इन्साकॉग के अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 (JN.1) के कुल 157 मामले मिले हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले मिले हैं. कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या […]