विदेश

कोरोना से उबरते ही ट्रंप ने फ्लोरिडा में की चुनावी रैली

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने और फिर स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को चुनावी रैली की। श्री ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में चुनाव अभियान में वापसी की है।

फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में रैली के दौरान राष्ट्रपति के हजारों समर्थक एकत्रित हुये। श्री ट्रंप की प्रांत में अगली चार चुनावी रैलियों में से यह पहली रैली थी।

बतादें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में तीन सप्ताह ही रह गये हैं और श्री ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को श्री बिडेन ने ओहियो में भाषण दिया। वहीं, श्री ट्रंप के डॉक्टर ने रविवार को बताया था कि अब राष्ट्रपति से अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है। डॅाक्टर ने सोमवार को खुलासा किया कि राष्ट्रपति की हाल की सभी रिपोर्टें निगेटिव आई हैं।

Share:

Next Post

बिग बॉसः सारा गुरपाल का सफर हुआ खत्म

Tue Oct 13 , 2020
मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 में सारा गुरपाल का सफर खत्म हो गया है। सीनियर्स ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि सारा में गेम में बेहतर करने की काबिलियत थी लेकिन वे अपने आपको खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर पाईं। वो आखिर तक समय मांगती रह गईं लेकिन बिग बॉस हाउस में समय […]