देश

ढाई फीट के अजीम ने ग्रेजुएट बुशरा से किया निकाह, जोड़े को देखने लगा लोगों का तांता

शामली । हापुड़ (Hapur) की बुशरा (bushra) से निकाह (marriage) करने वाले अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) बेहद खुश हैं। अजीम दूसरी कक्षा पास है तो वहीं अजीम की बेगम बुशरा ने बीकॉम (B.Com) कर रखा है। अजीम ने कहा कि जीवनसाथी मिलने से वह खुश हैं। शीघ्र ही वह उमरा करने मक्का शरीफ जाएंगे। शादी के बाद अजीम के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

शामली जनपद में कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के 2.6 फीट कद के बेटे अजीम मंसूरी की बरात बुधवार देर रात हापुड़ में निकाह के बाद दुल्हन बुशरा को लेकर कैराना लौटी। जहां शादी का जश्न मना।

बताया गया कि अजीम मंसूरी की बेगम बुशरा का कद 3.2 फीट का बताया गया है। घर पहुंचने पर उनकी मां ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

गुरुवार को अजीम मंसूरी ने कहा कि अल्लाह ताला ने उसकी जोड़ी हापुड़ में बनाई थी। अब शादी होने के बाद वह और उसका परिवार बेहद खुश है।

अजीम मंसूरी ने कहा कि वह मुंह दिखाई की रस्म में अपनी पत्नी को सोने की अंगूठी नहीं दे सका है, क्योंकि वह तैयार नहीं हुई थी। हालांकि, एक-दो दिन में अंगूठी देगा।


अजीम ने कहा कि बीवी ने बीकॉम फाइनल कर रखी है। बीवी और पढ़ना चाहेगी तो पढ़ाया जाएगा।

अजीम के दादा हाजी सलीम मंसूरी, बहनोई आसिफ मंसूरी व भाई नईम मंसूरी ने बताया कि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए उनकी ओर से अभी दावत-ए-वलीमा का कार्यक्रम नहीं किया गया है।

अजीम के भाई नईम मंसूरी ने बताया कि उसने अपनी भाभी बुशरा को मुंह दिखाई के लिए एक चांदी का लॉकेट व अंगूठी दी है।

दिनभर लगा रहा लोगों का तांता
हर कोई अजीम मंसूरी के साथ उसकी पत्नी बुशरा का दीदार करना चाहता है। गुरुवार को अजीम मंसूरी के आवास पर आसपास में रहने वाली महिलाएं और क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने अजीम को शादी की मुबारकबाद दी।

5100 रुपये मेहर के बांधे
अजीम मंसूरी के भाई नईम ने बताया कि हापुड़ में निकाह के दौरान 5100 रुपये की मेहर रखी गई। अजीम को एक अंगूठी, गले की एक चेन व हाथ की घड़ी भेंट की गई। सालियों को जूते उठाने पर 11 सौ रुपये का शगुन दिया गया। हापुड़ में निकाह के समय बहुत भीड़ होने पर पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की गई थी।

Share:

Next Post

Dev uthani ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी के दिन भूलक‍र भी न करें ये काम, वरना नाराज होंगे भगवान विष्णु

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्ली। देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi ) या कार्तिक एकादशी को सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन विशेष उपाय करने से सभी मनोकामना (desire) पूरी होती है. इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष फल प्रदान होता है. देवउठनी एकादशी को देवोत्थान, प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार देवउठनी […]