इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नाला पार करते दो भाई बहे, एक बचा, दूसरे की लाश मिली


– इंदौर के एक गांव में दूसरी बार हुआ हादसा…
इंदौर। कल हुई मूसलधार बारिश में उफान पर आए नाले को पार करने के दौरान दो भाई एक्टिवा सहित बह गए। एक को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि एक की डेढ़ किलोमीटर दूर लाश मिली।
मिली जानकारी के अनुसार ढाबली स्थित श्रीनाथ टाउनशिप में रहने वाले भगवानसिंह जोगी को मांगलिया से घर लाने के लिए उनके दो बेटे सचिन और सहवाग एक्टिवा से लेने जा रहे थे। मांगलिया मंडी के पास नाला पार करने के दौरान दोनों भाई एक्टिवा समेत बह गए। वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने सचिन को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन सहवाग ने एक्टिवा नहीं छोड़ी और गाड़ी के साथ बह गया। देर रात तक उसकी खोज में ग्रामीण और गोताखोर लगे रहे। बाद में शांति नगर के पास नाले किनारे सचिन की लाश एक पेड़ के सहारे अटकी मिली। दोनों भाई पढ़ाई करते थे, जबकि पिता ड्राइवर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2 साल पहले भी इस रपट पर एक मजदूर बह गया था। ढाबली के लोगों ने इस रपट को लेकर सरपंच एवं सचिव सहित अन्य अधिकारियों को शिकायतें भी की थीं, लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों में आक्रोश है।
पिता ने कहा था- मुझे लेने आ जाओ
कल जोगी परिवार गणेशजी स्थापना की तैयारी में लगा था। पिता ने सचिन से कहा था कि पानी बहुत ज्यादा भरा है, मुझे लेने आ जाओ। इस पर सचिन के भाई ने कहा कि मैं भी साथ चलूंगा। पिता इस बात से अनजान थे कि दोनों बेटे जहां से गुजर रहे हैं वहां नाला उफन रहा है।
सहवाग वाहन छोड़ देता तो बच जाता
जिस समय सचिन और सहवाग एक्टिवा सहित बाढ़ में बह रहे थे उस समय सचिन ने एक्टिवा छोड़ दी और ईंट भट्ठे की ओर बह रहे नाले में बहने लगा, लेकिन सहवाग एक्टिवा नहीं छोड़ पाया और गाड़ी बचाने में लगा रहा, जबकि सचिन बार-बार कहता रहा कि वाहन छोड़ दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और नाले की ओर बह गया।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना का कहर जारी, नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार

Sun Aug 23 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1226 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51 हजार 866 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1206 लोगों की […]