आचंलिक

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

  • एक की दो हफ्ते पूर्व ही हुई थी शादी

नागदा। बुधवार दोपहर नागदा महिदपुर मार्ग रूपेटा फंटे के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने लोडिंग वाहन (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लोडिंग वाहन में सवार रतलाम जिले के दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार गया। मंडी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 22 वर्षीय ओमप्रकाश पिता उदय सिंह हाड़ा और उसका दोस्त 22 वर्षीय संदीप पिता दशरथ मालवीय निवासी खारवाकलां थाना ताल जिला रतलाम से लोडिंग वाहन में सामान लेकर नागदा आए और सामान खाली करने के बाद वह वापस लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। रूपेटा फंटा मोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रक एमएच 18 बीए 5656 के चालक ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग वाहन चकनाचूर हो गया और आगे बैठे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल से पीछे आ रहे रामेश्वर और ईश्वर ने घायल ओमप्रकाश एवं संदीप को नागदा के शासकीय अस्पताल लेकर आए, जहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रामेश्वर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304ए के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। युवक संदीप की 13 अप्रैल को ही शादी हुई थी।

Share:

Next Post

गौशाला निर्माण के साथ स्वीमिंग पूल को शुरू करने की होगी तैयारी

Thu Apr 27 , 2023
7 बिंदुओं पर आहुत की परिषद की बैठक-बहुमत से किये पास-कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार नागदा। नगरपालिका परिषद की 5वीं बैठक 20 पार्षदों के साथ संपन्न हुई। इनमें 18 पार्षद भाजपा के 1 निर्दलीय और 1 आम आदमी पार्टी शामिल हुए। अपने वार्डों में विकास नहीं करने सहित मनमानी का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्षदों ने […]