उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पुलिस सेवा में उज्जैन का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ और सफल रहा-पुलिस अधीक्षक शुक्ला

  • सिटी प्रेस क्लब का बिदाई कार्यक्रम संपन्न, वक्ताओं ने कहा पुलिस और पत्रकारों का कार्य एक जैसा

उज्जैन। पुलिस सेवा में मेरी कई जिलों में पदस्थी रही, लेकिन उज्जैन के ढाई वर्ष का कार्यकाल अब तक का सर्वश्रेष्ठ मानता हूं और इस दौरान अनेक चुनौतियों का सामना भी बाबा महाकाल के आशीर्वाद से किया। मेरे सफल कार्यकाल का श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है जिन्होंने एक पुख्ता सूचना तंत्र का लाभ मुझे दिया । यह उद्गार पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। श्री शुक्ल का स्थानांतरण खंडवा होने पर शाब्दिक विदाई देने हेतु सिटी प्रेस क्लब द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाए और कहा कि जब मेरी पोस्टिंग उज्जैन हुई थी तब मुझे बताया गया था कि यहां से अधिकांश अधिकारी विवाद के साथ ट्रांसफर होते हैं, लेकिन मैं संतुष्टि लेकर यहां से जा रहा हूं।


उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से उन्होंने कोरोना काल में बेहतर सेवा देने का काम किया। वहीं कई विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर भी चुनौती स्वीकार की। इसमें शहर के पत्रकारों ने उन्हें काफी मदद की। सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संस्थापक रमेश दास, प्रकाश रघुवंशी, विवेक चौरसिया, शैलेश व्यास, एसएन शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि पुलिस और पत्रकारों का कार्य लगभग एक जैसा होता है, जिस तरह पुलिस 24 घंटे सेवा में रहती है ठीक उसी तरह पत्रकार भी सीमित साधनों के बावजूद अपनी सेवाएं देते हैं। इस अवसर पर राजेश कुल्मी, संजय माथुर, असलम खान, मयूर अग्रवाल, दीपक बैलानी, अरविंद देवधरे, जितेंद्र राठौर, राज जोशी, धर्मेंद्र राठौर, दिनेश सोलंकी, इश्तियाक हुसैन, हरिमोहन ललावत, उमेश शर्मा, सतीश माहेश्वरी विजयेंद्र यादव, निलेश मालवीय, मलय यति, संदीप मालवीय ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सचिन गोयल ने किया।

Share:

Next Post

शहर में दो साल में 70% पर्यटक बढ़े... रिपोर्ट में मिली जानकारी

Tue Mar 28 , 2023
महाकाल लोक निर्माण के बाद शहर के धार्मिक पर्यटन ने मध्यप्रदेश की बनाई अलग पहचान उज्जैन। देश के हृदय प्रदेश कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने दुनियाभर के पर्यटन नक्शे पर अब अपनी एक नई पहचान बनाई है। पिछले कुछ सालों की तुलना में वर्ष 2022 में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा […]