विदेश

यूक्रेन ने किया स्‍पष्‍ट, उसकी सेना नहीं बना रही हमले की कोई योजना

कीव । यूक्रेन (Ukraine) के कमांडर-इन-चीफ वेलेरी जालुज्नी (Commander-in-Chief Valery Zaluzny) ने कहा कि सशस्त्र बलों डोनबास (Armed Forces Donba) के संघर्षग्रस्त पूर्वी क्षेत्र में (Eastern Sector) हमले की योजना नहीं है। पिछले कई दिनों से यूक्रेन और डोनेट्स्क (Ukraine and Donetsk) तथा लुहान्स्क (Luhansk) सीमा पर माहौल तनावपूर्ण है और दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोलीबारी का आरोप लगा रहे है।

जालुज्नी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, “हम आधिकारिक तौर पर घोषणा कर रहे हैं कि यूक्रेन के सशस्त्र बल पूरी तरह से मिन्स्क समझौतों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन कर रहे हैं और किसी भी आक्रामक अभियान या नागरिकों को गोलाबारी करने की योजना नहीं बना रहे हैं। हमारे कार्रवाई केवल रक्षात्मक हैं।” उन्होंने कहा कि डोनबास में तनाव बढ़ने के लिए रूस जिम्मेदार है।



उल्लेखनीय है कि कीव ने 2014 में डोनेट्स्क और लुहान्स्क के स्व-घोषित गणराज्य के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था जब उन्होंने यूक्रेन की नई सरकार को मान्यता देने से इनकार करते हुए देश से स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी। रूस, यूक्रेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की मध्यस्थता और एक वर्ष तक चली बातचीत के बाद मिन्स्क में युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता अभी तक लागू नहीं हुआ है और छिटपुट झड़पें अभी भी जारी हैं।

Share:

Next Post

Palmistry: ऐसे लोग व्यापार से कमाते हैं ढेर सारा पैसा, जिनके हाथ में होती है ये रेखा और निशान

Fri Feb 18 , 2022
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की बनावट, रेखाओं और कुछ विशेष चिह्न भविष्य के बारे में काफी कुछ बताते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की रेखा और इससे बनने वाले निशान से किसी भी इंसान की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि हाथ की कौन सी रेखा […]