विदेश

यूक्रेन ने हवा में मार गिराया रूस का फाइटर जेट, सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बना रहा था निशाना, पायलट की तलाश जारी


नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज 9वां दिन है. ये लड़ाई लगातार तेज और घातक होती जा रही है. अब खबर आई है कि यूक्रेन (Ukraine) की एयर डिफेंस यूनिट ने रूस के एक लड़ाकू विमान (Russian Fighter Jet) को मार गिराया है. उससे सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा रहा था. इसमें सवार पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश की जा रही है. विमान को यूक्रेन के जतोका में मारकर गिराया गया है.

Share:

Next Post

होली के दिन बेहद गोपनीयता के साथ करें ये उपाय, आपकी हर समस्या का हो जाएगा अंत

Fri Mar 4 , 2022
डेस्क: होली (Holi) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) पर ये त्योहार मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग होलिका दहन (Holika Dahan) करते […]