भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उमा भारती ने दिया बड़ा बयान… जहां से मूड होगा, वहां से लडूंगी चुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से वे अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। अपने इस बयान में उन्होंने कहा है कि, मैं लोकसभा का चुनाव लडूंगी। जब उनसे पूछा गया कि वह मप्र से लड़ेंगी या फिर पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ेंगी, तो उमा भारती ने तपाक से कहा, मेरा जहां से मूड होगा मैं वहां से चुनाव लड़ंगी।जानकारी के लिए बता दें कि उमा भारती अपने काफिले के साथ सोमवार को भोपाल से अपने गृह क्षेत्र टीकमगढ़ जाने के लिए निकली थीं। इस दौरान रास्ते में ही कुछ पार्टी कार्यकर्ता फूल माला लेकर उनके सम्मान में खड़े हुए थे। जहां वह कुछ देर के लिए रुकीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं उनकी कार को समर्पित की। इसके बाद ही पत्रकारों ने उमा भारती से लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह लोकसभा से चुनाव लड़ेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां से उनका मूड होगा वहां से चुनाव लड़ेंगी।

तपस्या से हासिल हुई थी सत्ता
वहीं बीते दिनों उपचुनाव से पहले उमा भारती ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान एमपी के मुख्यमंत्री पद से उनकी विदाई का दर्द छलक था। उमा 2003 में सीएम बनी थी, लेकिन 2004 में उन्हें पद छोडऩा पड़ा था। चुनावी सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं बीजेपी की नेता चुनी गई थी, तब इस तरह बिसलरी की बोतलें नहीं हुआ करती थी। न ही होटलों में खाना-रुकना होता था। धूल फांकनी पड़ती थी। सड़कों पर धक्के खाते हुए हमने यात्राएं की हैं। तब जाकर तपस्या से सत्ता हासिल हुई थी।

Share:

Next Post

धमकाकर महिला से किया बलात्कार

Tue Nov 10 , 2020
बहला फुसलाकर गुजरात ले गया रिश्तेदार भोपाल। कोलार इलाके से करीबी रिश्तेदार युवक महिला को अगवा कर अपने साथ गुजरात ले गया। जहां बदमाश ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। महिला ने शिकायत करने की बात की तो आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और कई […]