बड़ी खबर

Corona से संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री संजीब बाल्यान

नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी खुद दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला. वे लगातार पश्‍चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अभी तक सक्रिय बने हुए थे.

यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्र सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉक्टर बालियान ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान बंगाल में बीजेपी का प्रचार कर रहे थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक दिन पहले भी बालियान बंगाल के नादिया जिले में थे. नादिया में पार्टी के उम्मीदवार बंकिम चंद्र घोष के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो हुआ था. 10 अप्रैल को जेपी नड्डा के रोड शो में भी संजीव बालियान शामिल हुए थे.

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने कहा- महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के 50 जिलों में बेरोक टोक तोड़े जा रहे नियम

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा भेजी गई टीमों ने रिपोर्ट (Report) दी है कि महाराष्ट्र(Maharashtra), पंजाब( Punjab) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 50 जिलों में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इन जिलों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ अभियानों को अंजाम देने के […]