देश

UP: 51 पूड़ियां डकार गया 30वीं वाहिनी पीएसी का जवान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

गोंडा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में एक ऐसी प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन हुआ जो अपने आप में दिलचस्प है। जी हां! आपने तमाम तरह की प्रतियोगिताएं (Competition) देखी और सुनी होंगी. शायद उसमें हिस्सा भी लिया हो, लेकिन गोंडा जिले के खाकी खेमे में एक दिलचस्प वाकया (interesting story) सामने आया है। ये था स्थापना दिवस समारोह का. स्थापना के जितने साल उतनी पूड़ियां. जिसने खाईं वही सिकंदर. उसे ही एसपी ने सम्मानित भी किया।

गोंडा जिले में 30 वीं वाहिनी पीएसी के स्थापना दिवस पर एक अजब-गजब प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में पीएसी के तमाम जवानों ने हिस्सा लिया, लेकिन जीत ऋषिकेश राय के हिस्से में आई।


दरअसल, पीएसी वाहिनी के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर सिपाही ऋषिकेश राय ने 51 पूड़ियां खाकर रिकॉर्ड बना दिया. ऋषिकेश राय के इस कारनामे से जिले के पुलिस महकमे और पीएसी वाहिनी के मुखिया संतोष कुमार मिश्रा भी हतप्रभ रह गए. पीएसी वाहिनी के कमांडेंट संतोष मिश्रा ने सिपाही ऋषिकेश राय को सम्मानित किया और प्रतियोगिता जीतने पर सिपाही को 1000 रुपये नकद पुरस्कार भी दिया. सिपाही के इस वाकये के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और सिपाही का 51 पूड़ी खा कर रिकॉर्ड बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मनोरंजन के लिये यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. पीएसी के जवानों ने प्रतिभाग किया था. सिपाही ऋषिकेश राय ने 51 पूड़ी खाकर प्रतियोगिता जीती है. उसको पुरस्कृत किया गया है।

Share:

Next Post

बीपीएल में रहना है तो देना होगा शराब छोड़ने का शपथ पत्र, पंचायत का फैसला

Sun Oct 3 , 2021
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) की ग्राम पंचायत लंबलू (Gram Panchayat Lambalu) में शराब पीने वालों को बीपीएल से बाहर (Those who drink alcohol will be out of BPL) का रास्ता दिखाया जाएगा। शनिवार को हुई ग्रामसभा में यह प्रस्ताव (Proposal) पारित किया गया है। रोजाना शराब पीकर हुड़दंग मचाने […]