क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

 बम से हमले की रिपोर्ट न लिखने पर देर रात हुआ हंगामा

जबलपुर। संजय नगर पावर हाउस (Sanjay Nagar Power House) में रहने वाली किरण कनोजिया (Kiran Kanojia) के घर पर कुछ नकाबपोश बदमाशों (masked punks) ने बुधवार रात बम फेंक दिया। महिला जब परिवार के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने अधारताल थाने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इससे नाराज होकर महिला और उसके साथ के लोगों ने अधारताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। देर रात पुलिस ने सभी को हटाया। महिला का आरोप है कि थाने में मौजूद उप निरीक्षक ने उनकी रिपोर्ट लिखने से इन्कार कर भगा दिया।



संजय नगर पावर हाउस निवासी अजय कनोजिया जेल में बंद है। उसकी परिजन किरण ने आरोप लगाया कि बुधवार रात में घर पर थी तभी बाइक सवार नकाबपोश युवक उनके घर पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता इसके पूर्व बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक के बाद एक सुअर मार बम पटके और वहां से भाग निकले। अधारताल थाने पहुंची तो सब इंस्पेक्टर अनिल ने रिपोर्ट लिखने से इन्कार कर दिया। थाने में सुनवाई नहीं होने के कारण महिलाओं ने अधारताल तिराहे पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया। महिलाओं के धरने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक महिलाओं को समझाने का प्रयास जारी रहा। इस संबंध में टीआई अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है।

 

Share:

Next Post

केरल : एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 56 ठिकानों पर की एकसाथ छापेमारी

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर शिकंजा कस दिया है। केरल (Kerala) में गुरुवार तड़के 56 ठिकानों पर एकसाथ छापे (Raid) मारे गए। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करने के प्रयासों को देखते हुए […]