विदेश

US Air Force ने तालिबानी ठिकानों पर किया हमला, 200 आतंकी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान आतंकियों (Taliban terrorists) के बढ़ते हमलों के मद्देनजर अमेरिकी वायु सेना(US Air Force) ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के आदेश के बाद बोइंग बी-52 और एसी-130 गनशिप ने तालिबान के ठिकानों(Taliban bases) पर आसमान से कहर बरपाया है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका की एयरस्ट्राइक (America’s Airstrike) में तालिबान के कम से कम 200 आतंकी मारे गए (200 terrorists killed) हैं, जबकि सैकड़ों घायल हैं। अमेरिका ने भविष्य में तालिबान के ऊपर और भी हमले करने के संकेत दिए हैं। अमेरिका ने एलान किया है कि उसने अफगान छोड़ा है मगर तालिबान को नहीं छोड़ेंगे।



अमेरिकी विमानों को निमरूज, जवज्जान, कंधार, हेरात, लश्करगाह और हेलमंद प्रांतों पर तालिबान की पकड़ कमजोर करने के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि तालिबान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत निमरूज और उत्तरी प्रांत जजवान पर कब्जा कर लिया है। निमरूज की राजधानी जरंज वर्ष 2016 के बाद पहला ऐसा प्रांतीय केंद्र बन गई है, जिस पर तालिबान ने कब्जा किया है।
बता दें कि अमेरिका द्वारा अगस्त अंत तक सभी सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान ने आक्रामक तरीके से देश में कब्जे का अभियान छेड़ दिया है। इससे पहले तालिबान ने जावजान प्रांत की राजधानी शेबरेगन और निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज पर कब्जा कर लिया था। आतंकवादी समूह ने कई सरकारी बलों और निर्दोष नागरिकों को मार डाला है। कई रिपोर्टों ने दावा किया है कि तालिबानी समूह कई क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद निर्दोष नागरिकों को लूट रहा है।

अफगानी रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर बताया है कि वायु सेना ने आज शाम शेबेरगन शहर में तालिबान के जमावड़े और ठिकानों पर पर हमला कर 200 आतंकियों को मार दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन हवाई हमलों में तालिबान के हथियार और गोला-बारूद के साथ उनके 100 से अधिक वाहन भी नष्ट हो गए।

Share:

Next Post

इस खेल को अगले ओलंपिक से हटाने की हो रही तैयारी, यह है वजह ?

Mon Aug 9 , 2021
टोक्यो । इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को किसी खेल को ओलंपिक प्रोग्राम से हटाने के लिए ज्यादा अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में जिन खेलों में नियमों का ज्यादा उल्लंघन होगा उसे 2021 के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से हटाया जा सकता है. वोटिंग के जरिए IOC को मिले अधिकार इस मसले को लेकर […]