वाराणसी। करीब 22 साल पुराने मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला(MP Randeep Singh Surjewala) ने बुधवार को वाराणसी (Varanasi) में एसीजेएम पंचम एमपी-एमएलए उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में आत्मसमर्पण (surrender) किया। सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था।
बता दें कि चर्चित संवासिनी गृह कांड में एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आया था। इसके विरोध में पार्टी नेताओं ने 21 अगस्त को 2000 को कमिश्नरी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया था। मंडलायुक्त कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। मामले में कई आरोपियों में एक नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved