भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वैक्सिनेशन का ड्राई रन शुरू

  • भोपाल के तीन केंद्रों पर टीके की रिहर्सल प्रारंभ; 25-25 हेल्थ वर्कर संभाल रहे जिम्मा

भोपाल। कोरोना का टीका लगाने को लेकर शनिवार को भोपाल में ड्राई रन (रिहर्सल) शुरू हो गया। भोपाल में यह तीन केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसमें सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, कोलार में जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर में 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। यह संकेतिक टीकाकरण है, ताकि बिना गलती के समय पर वैक्सीन लगाई जा सके। गोविंदपुरा के पास आरोग्य केंद्र में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया की उपस्थिति में ड्राई रन शुरू हुआ। तीनों केंद्रों पर 25-25 हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने टीकाकरण की तैयारियों जैसे वैक्सीन कैरियर से वैक्सीन को केंद्र तक पहुंचाने में कोविड-19 टीकाकरण के प्रोटोकॉल का पालन किया। टीके के लिए सुबह 9 से 11 बजे के बीच बुलाया गया। इसके बाद उन्हें छद्म टीका लगाया जाएगा। रिहर्सल पूरी तरह से असली टीका लगाने जैसी की जा रही। एक दिन पहले ड्राय रन और वास्तविक वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। वैक्सिनेशन का ड्राई रन दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से चर्चा भी की । इस दौरान उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।

Share:

Next Post

लोगों की जिंदगी बचाने का नंबर बन चुका है 108

Sat Jan 2 , 2021
भोपाल। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में कुछ साल पहले तक मध्यप्रदेश की पहचान बीमार राज्य के रूप में थी, लेकिन अब समय बदल चुका है। बात चाहे गंभीर बीमारियों की हो या दुर्घटनाओं की, सरकारी व्यवस्थाओं के चलते चंद मिनटों में पीडि़त को बेहतर से बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है। हादसे […]