भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बारिश के कारण महंगी हुई सब्जियां, टमाटर सबसे अधिक महंगा

भोपाल। देश भर में जारी बारिश का असर अब सब्जियों में भी दिखने लगा है। इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इनमें सबसे महंगा टमाटर बिक रहा है। जिसे खरीदने में लोगों को सोचना पड़ रहा है। दरअसल यह समस्या तेज बारिश और लॉकडाउन के कारण आई है। मौजूदा समय में दक्षिण भारत सहित टमाटर उत्पादक राज्यों में बारिश से फसल खराब हो रही है। वहीं पूर्व में लॉकडाउन के दौरान किसानों ने समस्या को देखते हुए कम बोवनी की थी। इसके कारण इस बार टमाटर सहित अन्य सब्जियों की पैदावार भी कम हुई है। इसका असर उनके दाम पर पड़ रहा है। यही स्थिति आलू में भी देखी जा रही है।

फुटकर में 80 बिका टमाटर

महंगी होती सब्जियों के बीच फुटकर विक्रेताओं द्वारा लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाया जा रहा है। थोक रेट में टमाटर 1100 से 1200 रुपये प्रति कैरेट बिका। एक कैरेट में 25 किलो टमाटर रहता है। इस हिसाब से एक किलो टमाटर 44 से 48 रुपये किलो में थोक बाजार से फुटकर व्यापारियों ने प्राप्त किया जिसे बाजार में 80 रुपये तक दोगुने दाम में बेचा जा रहा है। इसी तरह आलू थोक में 30 से 36 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है जिसे फुटकर व्यापारी 50 से 60 रुपये किलो तक बेच कर लोगों को चूना लगा रहे हैं।

एक माह सस्ते होने के आसार नहीं
थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों के अनुसार बारिश के दौर में सब्जियों के दाम कम होने के आसार अभी एक माह नहीं हैं। क्योंकि पैदावार कम हुई है और जो हुई भी है वह बारिश से खराब हो गई है। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर और आलू बिक रहा है।

Share:

Next Post

जंग की स्थिति में चीन-पाक को क्या एकसाथ देख लेगा भारत

Fri Aug 28 , 2020
– आर.के. सिन्हा भारत और चीन सीमा पर तनाव बरकरार है और भारत-पाकिस्तान के बीच भी गोला-बारूद चल ही रहे हैं। भारत फिलहाल अपने दो घोर शत्रु देशों का सरहद पर एक साथ प्रतिदिन सामना कर रहा है। दोनों देश बार-बार साबित कर चुके हैं कि ये सुधरने वाले हरगिज नहीं। आप इनसे मैत्रीपूर्ण संबंधों […]