उत्तर प्रदेश ज़रा हटके

वायरल वीडियो : जब एक पानी के गुब्बारे से पलटा ऑटो

बागपत। होली (Holi) पर रंग-गुलाल की जगह पानी के गुब्बारे(water balloons) , गोबर-कीचड़ जैसे पदार्थ दूसरों पर फेंकने का क्या हाल हो सकता है, इसका उदाहरण उत्तरप्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में हुई एक घटना से पता चलता है। बागपत का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर आ रहे ऑटो की तरफ पानी से भरा गुब्बारा फेंकते हुए दिख रहा है। ऑटो तेज गति से उसकी तरफ आ रहा था और गुब्बारे से बचने के लिए ऑटोचालक ने उसे मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो कुछ ही सेंकेड में पलट गया।


ऑटो पलटता देख पानी का गुब्बारा फेंकने वाले युवक वहां से भाग गए, जबकि वहां खड़े कुछ अन्य लोग ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े, यूपी पुलिस का कहना है कि उसने सोशल मीडिया के जरिये ये मामला संज्ञान में आने के बाद केस दर्ज कर लिया है। हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

वीडियो देखें…

Share:

Next Post

समिक भट्टाचार्य ने कहा, रसातल में पहुंच गई है पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था

Sun Mar 20 , 2022
कोलकाता।  पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक के बाद एक फायरिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है और रसातल में पहुंच गई […]