खेल

विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में 63 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया (team india) की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के एक महारिकॉर्ड को (great record) ध्वस्त कर दिया है। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही उनसे आगे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 48 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से यह पारी खेली।



विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए 24064 रन बनाए थे (इसमें एशिया XI और ICC वर्ल्ड XI के रन नहीं जोड़े गए हैं), मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेल कोहली ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने अब सभी फॉर्मेट में मिलाकर 24078 रन बना लिए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, उन्होंने भारत के लिए खेले 664 मैचों में 48.52 की औसत के साथ 34357 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।

शानदार रहा है विराट कोहली का करियर
कोहली का टेस्ट क्रिकेट में छोड़कर वनडे और टी20 में बैटिंग औसत 50 के पार है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 49.53 के एवरेज से 8074 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में 63 रनों की पारी खेलने के बाद टी20आई में उनके 3660 रन हो गए हैं। एक नजर कोहली के वनडे क्रिकेट (ODI cricket) के आंकड़ों पर डालें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए हैं। 43 वनडे शतकों के साथ कोहली ने 50 ओवर फॉर्मेट में 12344 रन जड़े हैं।

Share:

Next Post

Khatron Ke Khiladi 12 : तुषार कालिया ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का खिताब, इनाम में मिले इतने लाख

Mon Sep 26 , 2022
मुंबई। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’(Khatron Ke Khiladi 12) का फिनाले रविवार की रात को हुआ। ग्रैंड फिनाले (grand finale) में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ (Circus’) के कलाकार रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा मेहमान बनकर पहुंचे। ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ का प्रीमियर 2 जुलाई को किया गया था। करीब […]