उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल लोक में दर्शनार्थी कर सकेंगे नौका विहार

  • अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर महाकाल लोक में होगा लाईट एंड साउंड शो-दूसरे चरण के काम 10 माह में करने होंगे पूरे

उज्जैन। महाकाल लोक के पहले चरण के कार्य हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किए हैं। इसके बाद दूसरे चरण के काम अगले 10 महीने में पूरे किए जाएंगे। महाकाल लोक में पर्यटक अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर लाईट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे। इतना ही नहीं लोग यहां रुद्रसागर में नौका में सवार होकर भ्रमण भी कर पाएंगे। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सहयोग के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा की। कलेक्टर ने इसके बाद आने वाले दिनों में महाकाल लोक के रखरखाव और अन्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक को स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि महाकाल लोक में कुछ स्थानों पर लगे पत्थर खराब हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र बदला जाए। त्रिवेणी मण्डपम में बैंच लगवाई जाए, पार्किंग स्थल पर साफ-सफाई और विद्युतीकरण का काम जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में लगी मूर्तियों की कोटिंग कराई जाने के लिए जल्द टेंडर निकाले जाएं। जो लोग केवल महाकालेश्वर दर्शन करना चाहते हैं या फिर महाकाल लोक देखना चाहते हैं उनके लिए शिव स्तंभ से पार्टिशन किया जाए। केवल महाकाल लोक देखने के लिए आने वाले लोगों से नॉमिनल शुल्क लिया जाए।



दूसरे चरण में होंगे करोड़ों के काम
महाकाल लोक को और भव्य रूप दिया जाएगा। इसके तहत दूसरे चरण में रुद्र सागर पश्चिमी मार्ग के विकास हेतु भूमिगत अधोसंरचनाएं जैसे स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सीवरेज, गैस पाईप लाईन, एलटी और एचटी चैम्बर सहित स्मार्ट रोडका निर्माण किया जाएगा। वहीं महाराजवाड़ा परिसर के विकास के लिए इसे ऐतिहासिक भवन बनाकर हैरिटेज धर्मशाला के रूप में विकसित किया जाएगा। कलेक्टर ने छोटा रुद्र सागर के जीर्णोद्धार की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां से सीवर लाईन जल्द हटाई जाए और शेष कार्य पूर्ण किए जाएं। रुद्र सागर में लाईट एंड साउंड शो तथा वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन शो का कार्य मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रामघाट के सौंदर्यीकरण, रुद्र सागर पर पैदल पुल के अलावा रुद्रसागर में नौका विहार की भी योजना है। साथ ही शिखर दर्शन, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार, मेघदूत वन और अन्न क्षेत्र के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने द्वितीय चरण के सभी कार्य 10 महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

सोयाबीन में आई नमी...मंडी में सुखाना पड़ रही

Thu Oct 13 , 2022
लहसुन और प्याज की बंपर आवक बरकरार-डेढ़ माह बाद किसानों को मिलने लगे अच्छे भाव उज्जैन। पिछले एक सप्ताह से लगातार हुई बारिश का असर खेतों से लेकर मंडी में आ चुकी सोयाबीन की उपज पर साफ नजर आने लगा है। समय से पहले आ चुकी सोयाबीन को नमी लगने के कारण मंडी में धूप […]