टेक्‍नोलॉजी

₹11500 में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला वीवो फोन; 6 जून को होगा लॉन्च


नई दिल्ली। नए फोन का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार करिए। वीवो का सस्ता फोन बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। दरअसल, वीवो T2 सीरीज को चीन में 6 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने वैनिला T2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पुष्टि पहले ही कर दी है। एक और डिवाइस जिसके साथ लॉन्च होने की अफवाह है, वह है वीवो T2X स्मार्टफोन। लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

लगभग इतनी होगी Vivo T2X की कीमत
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन में लॉन्च से पहले T2X के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। टिपस्टर का दावा है कि फोन की कीमत सब-CNY 1,000 (लगभग 11,500 रुपये) होगी और डिस्प्ले और बैटरी लाइफ पर ध्यान केंद्रित करेगा।


Vivo T2X के स्पेसिफिकेशन
वीवो T2X, T2 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। डिवाइस इस साल के अंत में भारत में एक अलग उपनाम के साथ लॉन्च हो सकता है। फिलहाल हम उस बारे में कुछ और डिटेल्स की प्रतीक्षा कर रहे हैं, अब एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि T2X एक LCD पैनल को स्पोर्ट करेगा। लीक हुए स्पेक्स के अनुसार, T2X फोन 6.58-इंच LCD के साथ FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। यह डिवाइस 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ भी आएगा।

फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन 50MP मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा। हुड के तहत, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट होगा। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी। फोन आउट ऑफ द बॉक्स 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। T2X का वजन लगभग 202 ग्राम होगा और मोटाई के मामले में इसकी माप 9.21mm होगा। फोन की अन्य डिटेल्स की घोषणा 6 जून को होने वाले इवेंट में की जाएगी।

Vivo T2 में ये होगा खास
टिपस्टर ने कुछ प्रमुख T2 स्पेसिफिकेशन को भी दोहराया। यह स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पैक करेगा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले भी होगा। फोटोग्राफी के लिए, T2 64MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

Share:

Next Post

मुझ सा अंजान किसी मोड़ पे खो सकता है... हादसा कोई भी इस शहर में हो सकता है

Thu May 26 , 2022
आज खां जिक्रेखैर करेंगे न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे आलम के जानेमाने पिरेस फोटू गिराफर संजीव गुप्ता का। मियां खां को चालीस बरस हो गए प्रेस फोटोग्राफी करते हुए। गोया के भाई ने केमरे के साथ एक उम्र बिता दी हे। चंद रोज पेले संजीव भाई ने भोपाल का नाम पूरी दुनिया में रोशन करा […]