टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च होगी Vivo X90 सीरीज, लीक से सामनें आए ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली । लंबे समय से खबरे आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo मार्केट में जल्‍द ही अपनी नई सीरीज लॉन्‍च करने वाली है। आपको बता दें कि Vivo X90 सीरीज को लेकर एक बार फिर से लीक रिपोर्ट सामने आई है। कहा जा रहा है कि Vivo X90 series की लॉन्चिंग दिसंबर के अंत तक होगी। Vivo X90 सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ जैसे फोन लॉन्च किए जाएंगे। इनमें से एक फोन जिसका मॉडल नंबर Vivo V2227A है को चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेशन (3C) साइट से सर्टिफिकेट मिल चुका है। कहा जा रहा है कि यह Vivo X90 Pro+ का चाइना मॉडल है।


Vivo X90 Pro+ 3C की लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले एन्विन नाम के ट्विटर यूजर (@ZionsAnvin) ने जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक वीवो के अपकमिंग फोन में 80W (20V/4A) की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

इसके अलावा अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X90 Pro+ में 6.78 इंच की सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसकी स्टाइल कर्व्ड एज वाली होगी। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo के इस अपकमिंग फोन में चार रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा। कैमरे के साथ Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का भी सपोर्ट होगा।

Share:

Next Post

पाक PM का बयान वायरल, 'इमरान खान का PM कराना चाहते हैं शहबाज शरीफ?'

Mon Nov 7 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर हुए हमले को लेकर पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल मचा हुआ है। इस समय हर जगह इमरान पर हमले की ही चर्चा हो रही है। इमरान खान (Imran Khan) ने जिस तरह से खुद पर हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री […]