विदेश

वॉशिंगटन में बोले पूर्व उपराष्ट्रपति, ‘भारत के अल्पसंख्यक अमेरिका के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित’

वॉशिंगटन (washington) । पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता (secularism) भारतीयों के खून में है और अमेरिका (America) सहित कई अन्य देशों के मुकाबले भारत (India) में अल्पसंख्यक कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। वेंकैया (74) ने ‘नेशनल काउंसिल ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन्स’ द्वारा ग्रेटर वाशिंगटन डीसी इलाके में उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में पश्चिमी मीडिया का एक तबका भी शामिल है। वह भारत और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा बन गया। मैं इन लोगों को बताना चाहूंगा कि भारत में अल्पसंख्यक यहां (अमेरिका) के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, आप देखिए कि भारत में क्या हो रहा है और दूसरे देशों में क्या हो रहा है। लेकिन, आप जानते हैं कि भेदभाव (दूसरे देशों में) किया जा रहा है।

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपने अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। जो लोग पाकिस्तान जाना चाहते थे, वे पहले ही देश छोड़ चुके हैं। जो लोग देश में रहना चाहते थे, वे भारत में ही हैं। भारत में धर्मनिरपेक्षता है, क्योंकि यह भारतीयों के खून में है। पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए वेंकैया ने दोहराया कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।


ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड शहर में बनेगा पहला हिंदू मंदिर, मंजूरी मिली
ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड शहर में पहला हिंदू मंदिर बनेगा। मध्य दक्षिणी इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड की नगर परिषद ने इस योजना को मंजूरी दी है। परिषद ने कहा, खराब अवस्था में पड़े एक स्पोर्ट्स पवेलियन को हिंदू मंदिर और सामुदायिक केंद्र में बदला जाएगा। इसके डिजाइन में दो हॉल होंगे। एक पूजा स्थल व दूसरा सामुदायिक समारोह के लिए रहेगा।

ब्रिटिश संसद परिसर में पहली बार भारतीय स्वतंत्रता समारोह आयोजित
भारत की स्वतंत्रता के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में ब्रिटिश संसद परिसर में अपनी तरह का पहला समारोह आयोजित किया गया। ब्रिटेन के सभी दलों के साथ ही भारत सर्वदलीय संसदीय समूह ने इसका समर्थन किया। ब्रिटिश-इंडियन थिंक टैंक 1928 इंस्टीट्यूट ने विशेष गोलमेज समारोह का आयोजन किया। सोमवार की शाम हाउस ऑफ लॉर्ड्स के रिवर रूम में स्वागत समारोह से पहले ‘भारत और हिंद-प्रशांत’ विषय पर चर्चा आयोजित की गई। इसमें भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के उच्चायुक्त और नेपाल समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हुए।

विक्रमसिंघे की भारत यात्रा से पूर्व क्वात्रा ने की साबरी से वार्ता
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा कई भारतीय परियोजनाओं का जायजा लेने और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की आगामी भारत यात्रा की तैयारियों के लिए श्रीलंका की दो दिनी यात्रा पर कोलंबो पहुंचे। उन्होंने श्रीलंकाई विदेश मंत्री अली साबरी से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय रिश्तों व राष्ट्रपति की आगामी भारत यात्रा पर चर्चा की। विक्रमसिंघे 21 जुलाई को दो दिन की यात्रा पर भारत आएंगे।

अमेरिका में गीता को मिला अहम पद
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ पद की शपथ दिलाई। सीनेट में उन्हें 47 के मुकाबले 51 मत मिले।

दक्षिण कोरिया में मादा पांडा ने पहली बार जन्मे जुड़वा बच्चे
दक्षिण कोरिया में एक विशाल मादा पांडा ने पहली बार दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ये पांडा दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े थीम पार्क एवरलैंड में हैं, जो सियोल से करीब 40 किमी दक्षिणी योंगिन में है। अधिकारियों के मुताबिक, नौ वर्षीय आई बाओ (मादा) और ली बाओ (नर) इन बच्चों के माता-पिता हैं। फिलहाल दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। बता दें कि आई बाओ को सात साल पहले चीन से लीज पर लिया गया था।

इस्राइल : न्यायपालिका सुधार बिल को प्रारंभिक मंजूरी
इस्राइली पीएम नेतन्याहू के संसदीय गठबंधन ने उच्चतम न्यायालय की शक्तियों को सीमित करने वाले एक विवादित विधेयक को प्रारंभिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में न्यायिक व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसके बाद इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कई राजमार्ग अवरुद्ध कर दिए। नेतन्याहू के अतिराष्ट्रवादी सहयोगियों ने मंगलवार को विधेयक का प्रस्ताव रखा, जिसे संसद में 56 के मुकाबले 64 मतों से पारित कर दिया गया।

Share:

Next Post

क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी, द्विपक्षीय वनडे सीरीज होगी बंद! नई टी20 लीग कल से

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली: टी20 लीग टेस्ट से लेकर वनडे क्रिकेट तक के लिए खतरा बनी हुई है. एक और नई टी20 लीग कल यानी 13 जुलाई से अमेरिका में शुरू होने जा रही है. 6 टीमों वाली मेजर लीग क्रिकेट कल से खेली जानी है. इससे पहले क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब […]