इंदौर न्यूज़ (Indore News)

26 जनवरी तक बढ़ सकता है हनुवंतिया का जल महोत्सव


आने वाली छुट्टियों का फायदा उठाना चाहता है पर्यटन विकास निगम
इन्दौर। इंदिरा सागर परियोजना के बैकवॉटर में बने हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव को आगे बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी तक इसे और बढ़ा दिया जाएगा, ताकि आने वाली छुट्टियों का लाभ मिल सके।
हर साल मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन करता है और पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां स्विस टेंट भी लगाए जाते हैं। इस बार कोरोना के कारण टेंट कम लगाए गए हैं और पर्यटकों की भी उतनी संख्या नहीं आ रही है, जितनी पिछले साल आई थी। जल महोत्सव 15 जनवरी को समाप्त होने वाला है, लेकिन बताया जा रहा है कि पर्यटकों के लिए इसकी तारीख बढ़ाई जा सकती है। संभवत: 26 जनवरी तक महोत्सव को आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी इस पर चर्चा चल रही है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। निगम के सूत्रों का कहना है कि 26 जनवरी तक शनिवार और रविवार को मिलाकर आने वाली छुट्टियों में और पर्यटक यहां आ सकते हैं, इसलिए अगर तारीख बढ़ाई जाती है तो निगम को फायदा ही होगा। हालांकि इसके लिए निगम ने इंदौर से बस भी चलाई है, जो पर्यटकों को सुबह लेकर जाती है और शाम को हनुवंतिया से वापस आती है।

Share:

Next Post

बच्चे ने निगला एलईडी बल्ब, समय पर मिला इलाज, डॉक्टरों ने बचाई जान

Wed Jan 6 , 2021
हैदराबाद। हैदराबाद के एक डॉक्टर ने तेलंगाना के महबूबनगर निवासी नौ साल के एक बच्चे के फेफड़े से एलईडी बल्ब निकाला है। महबूबनगर के नौ साल के बच्चे प्रकाश ने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते अचानक एलईडी बल्ब निगल लिया। उसकी तुरंत सीटी स्कैन कराई गई। डॉक्टरों ने उसकी ब्रोंकोस्कोपी करके उसे दस मिनट में ही […]