इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में फिर बदला मौसम, सुबह हल्की बूंदाबांदी

  • कल धूप निकलने से उछला था दिन का तापमान

इन्दौर। शहर मौसम के मिजाज रोज बदलते नजर आ रहे हैं। कल कई दिनों बाद जहां बादल छंटे थे और धूप नजर आई थी, वहीं आज सुबह से एक बार फिर आसमान पर बादलों का कब्जा है। सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा, वहीं शहर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह से शहर में बादलों के छाए रहने से धूप आज फिर गायब है और हल्की बूंदाबांदी हो जाने से ठंड की चुभन भी बढ़ गई है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन में मौसम खुला रहने के कारण तापमान में उछाल आया और दिन का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 17 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। सुबह 8.30 तक मौसम केंद्र पर बारिश रिकार्ड नहीं हुई है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज शहर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके कारण दिन के तापमान में फिर कमी देखने को मिल सकती है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार से मौसम खुलने के आसार है।

Share:

Next Post

डिजिटल स्टूडियो में मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन लगी

Sun Jan 7 , 2024
इन्दौर। लाभगंगा कन्वेशन सेंटर में 5 से 8 जनवरी तक जारी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैन्यूफेक्चरिंग एक्सपो में आई 250 कम्पनियों के स्टाल पर तो भीड़ उमड़ ही रही है, इसके अलावा एक्सपो में पीएमओ कार्यालय की तरह बने डिजिटल स्टूडियो में मोदी की थ्री डी इमेज के साथ फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी हुई है। […]