जीवनशैली देश स्‍वास्‍थ्‍य

Covid-19 संक्रमण का ब्रेन फंक्शनिंग पर क्या होता है असर, एक्सपर्ट से जानें

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से पिछले कुछ सालों से लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. करोड़ों की संख्या में लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और अभी तक कोरोना (Covid-19) का कहर जारी है। एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जो लोग ब्रेन की समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनके दिमाग में एक सवाल होता है कि क्या कोविड संक्रमण (covid infection) का सीधा असर ब्रेन (direct effect brain) पर होता है? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

क्या कहते हैं न्यूरोसर्जन?
सर्वोदय हॉस्पिटल (फरीदाबाद) के न्यूरोसर्जन डॉ. गौरव केसरी के मुताबिक कोविड के दौरान कुछ मरीजों में ब्रेन स्ट्रोक और दौरे की समस्या देखने को मिली है, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई प्रूवन स्टडी सामने नहीं आई है. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कोविड-19 की वजह से ब्रेन से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. हालांकि जो लोग पहले से ब्रेन से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस दौरान विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसे लोगों को समय पर अपनी दवाई लेनी चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।


क्या कहते हैं फिजिशियन?
गोयल हॉस्पिटल (फरीदाबाद) के फिजिशियन डॉ. अमित कुमार कहते हैं कि कोविड का सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर देखने को मिलता है। जब फेफड़ों में संक्रमण फैल जाता है, तब शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और यह हार्ट व किडनी समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। ब्रेन पर इसका क्या असर होता है, इस बारे में अभी तक कोई प्रूवन रिसर्च सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ मरीजों में संक्रमण की वजह से सिर दर्द की परेशानी के मामले सामने आ चुके हैं। इससे बचने के लिए लोगों को सभी सावधानियां बरतनी चाहिए।

किस तरह करें बचाव?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाना चाहिए, सैनिटाइजर यूज़ करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना चाहिए. सबसे जरूरी बात होती है कि कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहिए. मजबूत इम्यूनिटी कोरोना के खिलाफ सबसे असरदार हथियार है. लोगों को हर दिन एक्सरसाइज करनी चाहिए और खुद को फिट रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर लोग खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति चुनावः अचानक बदले ममता बनर्जी के सुर, कहा-द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना अधिक'

Sat Jul 2 , 2022
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (presidential candidate) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बड़ा बयान दिया है. द्रौपदी मुर्मू को लेकर सीएम बनर्जी के रुख में शुक्रवार को बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। उन्होंने उनके खिलाफ की गई अपनी सभी बयानबाजी […]