इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खर्चे से बचने के लिए भाजपा संगठन ने बनाया सीएम का छोटा रूट, केवल चार नंबर के एक वार्ड को ही चुना

  • इंदौर में अब नोटा वर्सेस भाजपा प्रत्याशी
  • नोटा से घबराए भाजपा प्रत्याशी ने मांगा था सीएम का रोड शो और सभा

इंदौर, संजीव मालवीय। इंदौर लोकसभा सीट पर अब चुनाव नोटा वर्सेस भाजपा प्रत्याशी हो गया है। पहले इंदौर में अमित शाह रोड शो करने वाले थे, लेकिन बदले राजनीतिक हालात के चलते उनका दौरा निरस्त हो गया था, लेकिन अब पिछले दो दिनों में जो राजनीतिक स्थितियां पैदा हुई हैं, उससे भाजपा प्रत्याशी और संगठन घबराया हुआ है। लालवानी ने अपने टारगेट को पूरा करने के लिए सीएम का रोड शो और सभा मांगी थी, जिस पर संगठन ने सहमति दे दी। कल मुख्यमंत्री इंदौर आ रहे हैं। उनका रोड शो होने जा रहा है और देपालपुर विधानसभा में एक सभा भी रखी गई है। वैसे रोड शो का रूट भी भाजपा संगठन ने बेमन से ही बनाया है और पूरे शहर में करने के बजाय उसे एक वार्ड तक सीमित कर दिया गया।

कांग्रेस मुस्लिम वार्डों और अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में नोटा को लेकर माहौल बनाने में लगी है। कांगे्रस प्रत्याशी के भाजपा में आने के बाद कांग्रेस ने सभी मुद्दों को एक तरफ रखकर भाजपा संगठन को ही कठघरे में लेना शुरू कर दिया है और पिछले दो दिनों से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़ा नेता केवल नोटा के पक्ष में ही माहौल बनाने में लगा है। इससे भाजपा संगठन में भी हलचल मची हुई है। वैसे चुनाव परिणाम तो एकतरफा जाता नजर आ रहा है, लेकिन भाजपा चाह रही है कि इस जीत को ऐतिहासिक मतों से भुनाया जाए। कहीं भाजपा संगठन का 8 लाख का टारगेट पार नहीं हुआ तो नेताओं की किरकिरी होगी। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के चेहरे पर भी चिंता दिखाई देने लगी है। चुनावी खर्चे के नाम पर जेब में हाथ डालने से इनकार कर चुके लालवानी को अब संगठन की याद आई है। उन्होंने अपने प्रचार के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभाएं और रोड शो मांगा था, जिससे दूसरे नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी ताकत लगाएं। इसमें केवल एक सभा ग्रामीण क्षेत्र में और शहर के मध्य क्षेत्र में रोड शो मिला है।


बेटमा में कल मुख्यमंत्री दोपहर में पहुंचेंगे। बेटमा का चयन इसलिए किया गया है कि यह देपालपुर विधानसभा का मध्य क्षेत्र है और यहीं से पूरी विधानसभा में माहौल बनाया जा सकता है। सभा में पूरी ताकत से कार्यकर्ताओं और आम लोगों को ले जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से अच्छा मतदान हो सके। वहीं लालवानी ने रोड शो भी मांगा था, जिसे चार नंबर विधानसभा तक सीमित कर दिया गया है। लालवानी की डिमांड पर उनका रोड शो रखा तो गया, लेकिन उसे संगठन ने बेमन से बनाया है। लालवानी अभी अपना जनसंपर्क पूरा नहीं कर पाए हैं और कल आखिरी दिन वे चार नंबर विधानसभा के दो वार्डों में पहुंचेंगे। कल रात तक भाजपा की चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें रोड शो के रूट को लेकर चर्चा हुई। चूंकि लालवानी कल चार नंबर के वार्ड 67 और 69 में जनंसपर्क करेंगे, इसलिए वहां ही रोड शो का रूट फाइनल कर दिया गया है। दोपहर साढ़े 12 बजे लालवानी वार्ड 67 में पहुंचेंगे और वहां एमआईसी सदस्य प्रिया डांगी के साथ जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे फिर इसी वार्ड के व्यंकटेश मंदिर से जनसंपर्क शुरू होगा और बद्रीनारायण मंदिर तक चलेगा। यहां से वे मीता राठौर के वार्ड 69 में पहुंचेंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री को लाने की योजना है, जहां वे रोड शो करेंगे। वार्ड 69 में बद्रीनारायण मंदिर से नृसिंह बाजार, लोधीपुरा गली नंबर 1 से नीलेश डेरी से होते हुए इतवारिया बाजार, सांठा बाजार, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार, सराफा से शक्कर बाजार, सीतलामाता बाजार होते हुए सीतलामाता मंदिर पर रोड शो का समापन होगा। यहां मुख्यमंत्री 1 घंटे के लिए रोड शो में शामिल होंगे। रूट को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री के पास समय नहीं होने का हवाला दिया है।

खर्चे से बचने के लिए सारी मशक्कत
भाजपा कार्यालय में रात को हुई बैठक में सीएम के रोड शो के रूट को लेकर प्लानिंग होती रही। एक बार फिर चुनावी खर्चे की बात हुई और नेताओं ने कहा कि कम खर्चे में सीएम का रोड शो करवाया जाए। विधायकों और संगठन के दूसरे नेताओं ने भी इसमें हामी भर दी। इसलिए तय हुआ कि सीएम को लालवानी के जनसंपर्क में रोड शो की तरह शामिल किया जाए। रूट भी ऐसा तय किया गया है कि कार्यकर्ताओं की ज्यादा भीड़ की आवश्यकता भी नहीं होगी और मंच का खर्चा यहां के व्यापारिक संगठन उठा लेंगे। इस तरह से मंच का खर्च भी बच जाएगा। यह पहला मौका है, जब न भाजपा संगठन खुले मंच से चुनाव में खर्च उठा रहा है और न ही भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी। बताया जाता है कि अपने कुछ समर्थकों को तो लालवानी ने स्वयं खर्चा करने का कह दिया है और अधिकांश खर्चे उन्हीं के द्वारा उठाए जा रहे हैं।

आज फिर इंदौर आएंगे मुख्यमंत्री
लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव आज इंदौर आ रहे हैं। वे शाम को यहां ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीमच से सीधे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। वे बड़ा गणपति चौराहे से शोभायात्रा में शामिल होने के बाद दिवंगत नेता गोविंद मालू के घर भी जाएंगे और परिजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। कल फिर रोड शो के लिए वे बेटमा होते हुए इंदौर आएंगे।

Share:

Next Post

कांग्रेस को नहीं मिली मशाल रैली की अनुमति तो तख्ती लेकर निकल पड़े नेता

Fri May 10 , 2024
इंदौर। शहर में कांग्रेस नोटा पर वोट को लेकर एकजुट हो गई है। कल श्रमिक क्षेत्र में कांग्रेसियों ने मशाल रैली निकालने की अनुमति चाही थी, लेकिन उन्हें अनुमति न देकर केवल पैदल मार्च की अनुमति दी गई और ढेर सारे नियम और शर्तें लगा दीं। बेचारे कांग्रेसी भी क्या करते, वे हाथ में तख्तियां […]