इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय दिल्ली बैठक में थे तो मेंदोला को मृतकों के घर भेज दिलवाई राशि

  • मृत युवकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता तो रात में पहुंचे कमलनाथ ने दिए मात्र 51-51 हजार

इंदौर (Indore)। कल सुपर कॉरिडोर की खदान में डूबे तीन बच्चों की मौत को लेकर ताबड़तोड़ मुख्यमंत्री से उनके परिवार को दुर्घटना राहत राशि उपलब्ध कराई गई। चूंकि कल विजयवर्गीय दिल्ली में बैठक में थे तो उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला को मृतकों के परिजनों से मिलने भेजा और उन्हें सांत्वना दी।

कंडीलपुरा क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाई और उनके एक दोस्त की कल एक खदान में डूबने से मौत हो गई थी। तीनों को मिलाकर पांच दोस्त यहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे, लेकिन नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और उसमें से तीन डूब गए। इसके बाद कंडीलपुरा क्षेत्र में कोहराम गया।


दिल्ली में भाजपा महासचिव की बैठक में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला को उनके घर भेजा और शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि तुरंत मंजूर करवाई। रात में विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शोक संतृप्त परिवार से मिलने पहुंचे। इसके बाद रात में विधायक संजय शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कंडीलपुरा पहुंचे और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उनकी ओर से व्यक्तिगत मदद के तौर पर 51-51 हजार रुपए की राशि तीनों मृतकों के परिवार को दी गई है।

Share:

Next Post

'चंद्रमुखी 2' को लेकर रजनीकांत ने कह दी ऐसी बात, राघव लॉरेंस तुरंत जवाब देने पर हुए मजबूर

Sat Sep 30 , 2023
डेस्क। कंगना और राघव लॉरेंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ गुरुवार, 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है। वहीं, अब साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत भी ‘चंद्रमुखी 2’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। दिग्गज अभिनेता ने क्रू के नाम खास नोट लिखा है, […]