खेल

31 साल की उम्र में ही बेन स्टोक्स ने क्‍यों छोड़ा वनडे फॉर्मेट? इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने बताई वजह

नई दिल्‍ली। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड (England) को पहली बार वनडे में विश्व चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में ही इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स भारत के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा था। वह अब मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच (ODI match) खेलने उतरेंगें, जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जाएगा।

स्टोक्स ने अपने फैसले को लेकर खुद भी निराशा व्यक्त की लेकिन साथ ही उन्होंने अचानक (suddenly) से लिए गए अपने फैसले के बारे में भी बताया। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और 2019 एकदिवसीय विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर की और अपने फैसले के पीछे का कारण बताया।

उन्होंने लिखा, “मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह बेहद मुश्किल फैसला था। मैंने अपने साथियों के साथ इंग्लैंड की ओर से खेलने के प्रत्येक लम्हे का लुत्फ उठाया। हमारा सफर शानदार रहा। यह निर्णय लेना जितना कठिन था उतना इस तथ्य से निपटना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता। इंग्लैंड की ओर से खेलने पर किसी के लिए भी इससे कम का प्रयास स्वीकार्य नहीं है।”



तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल
स्टोक्स ने कहा कि वह अपना अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे और अब उनके लिए तीनों प्रारूप में खेलना व्यावहारिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, “तीनों प्रारूपों में एक साथ खेलना अब मेरे लिए व्यावहारिक नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा शरीर व्यस्त कार्यक्रम के कारण और हमारे से जो उम्मीदें की जाती है उसे देखते हुए मुझे निराश कर रहा है। साथ ही मुझे यह भी लगता है कि मैं एक अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस (सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर) और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। अब समय आ गया है कि कोई और क्रिकेटर के रूप में प्रगति करे और उसी तरह अविश्वसनीय यादें तैयार करे जैसे मैं पिछले 11 वर्षों से कर रहा हूं।”

टेस्ट क्रिकेट को दूंगा अपना सब कुछ
स्टोक्स ने कहा, “मेरे पास जो भी है मैं उसे टेस्ट क्रिकेट में झोंक दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखा सकता हूं। मैं भविष्य के लिए जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। पिछले सात साल में हमने सफेद गेंद के क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है और भविष्य उज्जवल है।”

गौरतलब है कि स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की और इसके बाद भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट भी जीता।

Share:

Next Post

गुजरात युवा कांग्रेस ने ट्वीट किया PM मोदी की तारीफ वाला पोस्टर, बाद में हटाया

Tue Jul 19 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात युवा कांग्रेस (Gujarat Youth Congress) को सोमवार को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ वाला एक पोस्टर ट्वीट कर दिया। गुजरात युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम शिलान्यास करते […]