इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आने वाले पर्यटकों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए करेंगे अपील

  • कोरोना के नए वैरिएंट के चलते सर्तकता…
  • पर्यटन विभाग के होटल्स में भी निर्देश जारी, नए साल के चलते हुई है काफी बुकिंग्स

इंदौर। देश में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रान के सबवैरिएंट बीएफ-7 के मरीज मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से फिर मास्क लगाने और भीड़ वाली जगहों पर कम से कम जाने के लिए अपील की जा रही है। ऐसे में नए साल के जश्न के पहले पर्यटन विकास निगम ने भी अपनी सभी होटल्स में निर्देश जारी किए हैं। वहीं, शहर के ट्रेवल एजेंट्स के पास भी बाहर छुट्टियां मनाने जाने वाले लोगों के जानकारी के लिए फोन पहुंचने लगे हैं।

इंदौर रीजन में आने वाली पर्यटन विकास निगम की होटल्स में दो साल बाद बुकिंग्स फुल है। यही स्थिति देशभर के सभी पर्यटन स्थलों पर है। नए वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद पर्यटन विकास निगम के इंदौर रीजन के अंतर्गत आने वाले सभी होटल्स में निर्देश जारी किए गए है कि आने वाले पर्यटकों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जाए। पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि लोग यूं तो सतर्क हैं और कोरोना से बचाव के उपाय अपना ही लेते हैं, लेकिन फिर भी हर होटल में सावधानी बरती जाएगी और लोगों से भी अपील की जाएगी। श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल नए साल के जश्न के लिए इंदौर रीजन के अंतर्गत आने वाले मंदसौर, बुरहानपुर और उज्जैन में आए पर्यटकों के लिए संगीत से जुड़े कार्यक्रम की तैयारी की गई है, लेकिन अब नए वैरिएंट के केस मिलने के बाद दो दिन बाद ही इसे लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि हम ये आयोजन इन होटल में करेंगे या नहीं।


बाहर जाने वाले फोन कर ले रहे जानकारी
दूसरी ओर नए साल के जश्न के लिए इंदौर से बाहर जाने वाले लोगों के फोन ट्रेवल एजेंट्स के पास पहुंचने लगे हैं। टाई के मप्र-छग चेयरमैन हेमेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक, कल से पूछताछ के लिए लोगों के फोन काफी संख्या में आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि कोई भी बुकिंग कैंसल नहीं हुई है। जादौन के मुताबिक, लोग अब सावधानी के साथ ट्रेवल करने और छुट्टियां मनाने के आदी हो चुके हंै। अब देश के सभी पर्यटन स्थलों और होटलों में सावधानी बरती जा रही है। हमारी ओर से भी लोगों को कहा जा रहा है कि सावधानी के साथ ट्रेवल करें।

Share:

Next Post

1774 करोड़ का भुगतान बिना बिजली खरीदे अनुबंध के चलते निजी कम्पनियों को कर डाला

Fri Dec 23 , 2022
विधानसभा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जबकि इंदौर सहित प्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियों ने अभी 1500 करोड़ रुपए के घाटे का हवाला देकर बिजली दर वृद्धि की याचिकाएं की हैं दायर इंदौर। एक तरफ प्रदेश की इंदौर सहित तीनों बिजली कम्पनियां घाटे में हैं, जिसके चलते हर साल नियामक आयोग के समक्ष याचिकाएं दायर […]