इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

विंटर शेड्यूल, इंदौर को कोई नई उड़ान नहीं, प्रयागराज उड़ान भी बंद होगी


डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जारी किया उड़ानों का प्रस्तावित विंटर शेड्यूल, देश के सभी एयरपोट्र्स पर 29 अक्टूबर से होगा लागू
इंदौर, विकाससिंह राठौर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 29 अक्टूबर से देश के सभी एयरपोट्र्स(AIRPORT) पर अगले छह माह के लिए लागू होने वाले उड़ानों के प्रस्तावित विंटर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बुरी बात यह है कि इस शेड्यूल में इंदौर(INDORE) को एक भी नई उड़ान नहीं मिल रही है, वहीं पहले से मौजूद इंदौर से प्रयागराज(PrayagraJ) की इंडिगो(INDIGO) की उड़ान भी शेड्यूल के लागू होने के साथ ही बंद हो जाएगी, जिससे यात्रियों को इस मार्ग पर सफर करने में परेशानी होगी।
डीजीसीए द्वारा साल में दो बार देश के सभी एयरपोट्र्स से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। अप्रैल अंत से अक्टूबर अंत तक के लिए जारी होने वाली शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से अप्रैल अंत तक के लिए लागू होने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। इन शेड्यूल्स में एयर लाइंस नई उड़ानों को शुरू करने, मौजूदा उड़ानों को जारी रखने, बंद करने या समय बदलने जैसे परिवर्तन करती है। इसे लागू करने के लिए पहले सभी एयर लाइंस को डीजीसीए को प्रस्ताव देना होता है। डीजीसीए इस प्रस्ताव को संबंधित एयरपोट्र्स को भेजकर मंजूरी लेता है और उसी आधार शेड्यूल तैयार होता है। इस बात 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसके लिए सभी एयर लाइंस से मिले प्रस्तावों के आधार पर डीजीसीए ने प्रस्तावित विंटर शेड्यूल जारी किया है। इसे देखने पर सामने आ रहा है कि इसमें किसी भी एयर लाइंस ने इंदौर से कोई भी नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव नहीं दिया है, जिससे विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों की उम्मीद लगाए बैठे इंदौर को झटका लगा है।


पिछले विंटर शेड्यूल में मिली प्रयागराज की उड़ान इस शेड्यूल में बंद
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शेड्यूल में इंदौर से प्रयागराज के लिए अभी इंडिगो एयर लाइंस द्वारा रोजाना उड़ान का संचालन किया जाता है। यह उड़ान (6ई-7313/7314) अभी रोजाना दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज से इंदौर आकर 2.30 बजे वापस प्रयागराज जाती है। उड़ान का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान के साथ किया जाता है, लेकिन कंपनी 29 अक्टूबर से इस उड़ान को बंद करने जा रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी इस उड़ान को हटाते हुए बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने इस उड़ान को पिछले साल विंटर शेड्यूल से ही शुरू किया था और इस उड़ान को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा था। इस उड़ान के बंद होने से इंदौर से उत्तर प्रदेश के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी भी कम होगी और सिर्फ लखनऊ की सीधी उड़ान रह जाएगी।

शेड्यूल से स्टार एयर भी गायब, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग चालू
डीजीसीए द्वारा जारी किए गए विंटर शेड्यूल में इंदौर से बेलगाम के लिए संचालित होने वाली स्टार एयर की उड़ान भी गायब है। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन इंदौर से बेलगाम के बीच संचालित होती है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर इस उड़ान की बुकिंग 29 अक्टूबर के बाद भी चालू है और कंपनी अधिकारियों ने भी इस उड़ान के जारी रहने की बात कही है।

पूर्वोत्तर की मांग रह गई अधूरी
ट्रेवल एजेंट्स इंदौर से लंबे समय से पूर्वोत्तर के लिए कोई सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे। प्रमुख संगठनों ने इंडिगो सहित अन्य एयर लाइंस को असम के गुवाहाटी, मेघालय के शिलांग और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग भी रखी थी, लेकिन पिछली कई बार की तरह इस बार भी इंदौर को पूर्वोत्तर के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं मिली है। एजेंट्स का कहना है कि ऐसी उड़ान शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इंदौर का देश-दुनिया के 26 शहरों से रहेगा सीधा संपर्क
विंटर शेड्यूल में कोई नई उड़ान ना मिलने और प्रयागराज की उड़ान बंद होने के बाद भी इंदौर का देश-दुनिया के 26 शहरों से सीधा हवाई संपर्क बना रहेगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, उदयपुर, शिर्डी, सूरत, राजकोट और नासिक के साथ ही दुबई और शारजाह शामिल हैं।

Share:

Next Post

शिक्षक को निर्वस्त्र कर जुलूस निकाल डाला... परिजनों ने हदें तोड़ी

Wed Sep 13 , 2023