खेल

World Cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, वर्ल्ड कप में जीता दूसरा मैच

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में इंग्लैंड टीम (England team) पर लगा पंचक अब हट गया है. यानी टीम ने लगातार 5 हार के बाद पहली जीत दर्ज कर ली है. बुधवार (8 नवंबर) को पुणे में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को 160 रनों से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की यह ओवरऑल दूसरी जीत है.

वैसे तो इंग्लैंड और नीदरलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. लेकिन चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ल‍िहाज से यह मुकाबला बेहद अहम रहा. वर्ल्ड कप में टॉप 7 पोजीशन पर रहने वाली टीमें चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए क्वाल‍िफाई करेंगी. जबकि पाकिस्तान पहले ही होस्ट नेशनल होने के कारण क्वालिफाई कर चुका है. मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में ही 179 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38, वेस्ले बर्रेसी ने 37 और साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 33 रन बनाए.


मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए. टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रनों की धांसू पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 6 ही चौके जमाए. उनके अलावा डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने 192 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्टोक्स और वोक्स ने 129 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने 3 और आर्यन दत्त ने 2 विकेट लिए. इस मैच के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने साकिब जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को शामिल किया. वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी इस मैच के ल‍िए अहम बदलाव किए. मार्क वुड और ल‍ियाम लिविंगस्टोन बाहर कर द‍िए गए, उनकी जगह हैरी ब्रुक और गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया.

Share:

Next Post

चुनाव में ही कांग्रेस को क्यों याद आते हैं मंदिर

Thu Nov 9 , 2023
– मृत्युंजय दीक्षित भारतीय राजनीति में मुस्लिम तुष्टिकरण को चुनाव जीतने का मंत्र मन जाता रहा है किन्तु 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या पर मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय दिए जाने के बाद स्थितियों में बड़ा बदलाव आया है। कुछ […]