ज़रा हटके

यह है दुनिया का सबसे ‘डरावना’ दिखने वाला टीचर, बच्‍चों को पढ़ाने पर लगा बैन

नई दिल्ली । एक शख्‍स को पढ़ाने (teach) से बैन कर दिया गया गया है, अब यह टीचर (teacher) 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों को नहीं पढ़ा सकता है. अब इसका कारण भी जान लीजिए.

दरअसल, 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों को ये टीचर बहुत ‘डरावना’ लगता है. क्‍योंकि उसने अपने शरीर पर बहुत सारे टैटू (tattoo) करवा रखे हैं, वहीं इस ‘डरावने टीचर’ ने बॉडी भी मॉडिफाई करवाई है.

इस शख्‍स का नाम है, सेलवेन हेलीन (Sylvain Helaine), सेलेवन पिछले दस सालों से बतौर टीचर पढ़ा रहे हैं. ‘डेलीस्‍टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने अपने शरीर पर 51 लाख रुपए से अधिक की कीमत के टैटू गुदवा रखे हैं. शरीर पर टैटू गुदवाने में उन्‍होंने 460 घंटे यानी करीब 20 दिन खर्च किए हैं.


पहले ऐसे लगते थे सेलवेन हेलीन (Facebook)
शरीर पर इतने ज्‍यादा टैटू होने के कारण सेलवेन की पहचान ‘दुनिया के सबसे डरावने टीचर’ के तौर पर है. यहां तक कि उनका चेहरा, जीभ, आंखें सभी अलग रंग में हैं. अगर उनको कोई एक बार देख ले तो डर ही जाएगा, क्‍योंकि उनके चेहरे के हाव-भाव काफी डरावने लगते हैं.

ऐसे में अब ये फैसला किया गया है कि सेलवेन जो लंदन और फ्रांस में काम करते हैं, अब कम उम्र के बच्‍चों को पढ़ाने के लिए काफी डरावने हैं, ऐसे में उन्‍हें कुछ क्‍लासेज में पढ़ाने के लिए बैन कर दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ▼▴ Sylvain ▴▼ (@freakyhoody)

उन्‍हें कहा गया कि वह नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं पढ़ा सकते हैं. दरसअल, एक 3 साल के बच्‍चे ने हाल ही में उनका एक डरावना सपना देखा था.

क्‍या बोला ‘डरावना टीचर’
BFM TV से बात करते हुए सेलेवन ने कहा, ‘ उसने (छात्र ने) मेरे बारे में अपने पैरेंट्स से शिकायत की थी, इसके बाद उन्‍होंने मेरे सीनियर्स को एक पत्र लिखा और कहा कि मैं एक कट्टरपंथी शख्‍स हूं.’ ऐसे में अब सेलवेन केवल अब 6 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्‍चों को ही पढ़ा सकेंगे. हालांकि, सेलवेन को अपने इस अजीबोगरीब लुक पर काफी गर्व है.

इंस्‍टाग्राम पर 91 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर
अपने लुक के कारण चर्चा में रहने वाले सेलवेन के इंस्‍टाग्राम पर 91 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उन्‍हें 13 हजार से ज्‍यादा लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं. उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी पढ़ाते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ▼▴ Sylvain ▴▼ (@freakyhoody)

Share:

Next Post

सीएम हेमंत सोरेन के आय से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी और ईडी से मांगी रिपोर्ट

Fri Apr 22 , 2022
रांची । झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनके भाई विधायक बसंत सोरेन (MLA Basant Soren) के विरुद्ध दायर पीआईएल पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (Registrar of Companies) और ईडी (ED) से रिपोर्ट मांगी है (Seeks Report) । याचिका में […]