टेक्‍नोलॉजी

xiaomi ने बाजार में लॉन्‍च किये नई Smartwatch और Smart Band, देखें फीचर्स के बारें में सबकुछ

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो नई डिवाइस Redmi Smart Band Pro और Redmi Watch 2 Lite को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का ये लेटेस्ट बैंड बड़े डिस्प्ले और 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स के साथ उतारा गया है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी की लेटेस्ट Smartwatch जो है रेडमी वॉच 2 का थोड़ा सस्ता वर्जन है जो 100 से ज्यादा फिटनेस मोड्स और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए आपको Redmi Smart Band Pro और Redmi Watch 2 Lite की सभी खूबियां और कीमत से जुड़ी जानकारी देते हैं।

Redmi Smart Band Pro फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस Redmi Band में 1.47 इंच (194×368 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 282 पिक्सल प्रति इंच और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। इस बैंड में 200 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये टिप्किल यूसेज में 14 दिनों तक और पावर सेविंग मोड में 20 दिनों तक साथ देती है।

इस बैंड में 6-एक्सिस सेंसर, लाइट सेंसर और पीपीजी हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं, इसके अलावा ब्लूटूथ वर्जन 5, 5ATM सर्टिफाइड और Apollo 3.5 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ये बैंड एंड्रॉयड 6.0, iOS 10.0 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करते हैं। Redmi Smart Band Pro का वजन 15 ग्राम और 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं।

इस बैंड में ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वर्कआउट मोड्स में ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग जैसे वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। बैंड खुद-ब-खुद तीन फिटनेस मोड्स ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग और आउटडोर वॉकिंग को डिटेक्ट कर लेता है।

Redmi Watch 2 Lite फीचर्स
इस Redmi Smartwatch को 1.55 इंच (320×360 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स और 100 से ज्यादा वॉच फैस के साथ उतारा गया है। 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट वाली इस वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Redmi Watch 2 Lite की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये Smartwatch 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ और जीपीएस स्पोर्ट्स मोड पर 14 घंटे कंटीन्यूअस बैटरी लाइफ ऑफर करती है। 262mAh की दमदार बैटरी इस वॉच में जान फूंकने के लिए दी गई है जो मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।

Redmi Watch 2 Lite Price फीचर्स :
वॉच में वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन और फाइंड माय फोन जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉच ब्लूटूथ वर्जन5 और एंड्रॉयड 6, iOS 10.0 और इससे ऊपर के वर्जन सपोर्ट करती है। Redmi Smart Band Pro Price और Redmi Watch 2 Lite Price दोनों ही डिवाइस की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है। बैंड को ब्लैक तो वहीं वॉच को ब्लू, ब्लैक और Ivory, ऑलिव और पिंक रंग में उतारा गया है।

Share:

Next Post

हाईकोर्ट ने पटाखों पर दिल्ली के पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को दीवाली (Diwali) के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के भीतर किसी भी तरह के पटाखों (Firecrackers) के भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध (Complete ban) लगाने के दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के फैसले को चुनौती देने वाली (Challenging) याचिका को खारिज कर दिया (Dismisses […]