टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

नए फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha MT-15 बाइक

चेन्नई : इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी जबर्दस्त ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत नई खूबियों के साथ भारत में अपने लोकप्रिय MT-15 मॉडल के उन्नत और रिफ्रेशिंग वर्जन 2.0 को लॉन्च किया है।

नए MT-15 Version 2.0 में 37 एमएम इनर ट्यूब के साथ इंवर्टेड फ्रंट फोर्क का फीचर मिलेगा। इसमें लोवर एंड (अन-स्प्रंग) हल्का है तथा अपर एंड (स्प्रंग) में चेसिस से जुड़ा मोटा आउटर ट्यूब है, जिससे इसे मजबूती मिलती है। बॉक्स सेक्शन स्विंग आर्म को भी मोटोजीपी से प्रेरित एल्युमीनियम स्विंग आर्म से बदला गया है। इससे कॉर्नर और हार्ड ब्रेकिंग के मामले में ज्यादा स्टेबिलिटी मिलती है और राइड कंट्रोल भी बढ़ता है। MT-15 version 2.0 का वजन मात्र 139 किलोग्राम है और इसमें यामाहा के पेटेंटेड डेल्टा बॉक्स फ्रेम का प्रयोग किया गया है, जो हैंडलिंग क्षमता के मामले में इसे सबसे खास बनाता है।



MT-15 Version 2.0 में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। MT-15 Version 2.0 में बेहतरीन शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें हल्के एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच दिया गया है। MT-15 Version 2.0 में 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो MT-15 Version 2.0 में नए डिजाइन वाला व पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है, जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट (इग्निशन ऑन होने पर) डिस्प्ले करता है। साथ ही गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले होता है। ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट एप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन की बैट्री का स्टेटस भी दिखाई देता है। यह एप आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग भी दिखाता है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्री इशिन चिहाना ने कहा, ‘बेहतरीन हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए यामाहा के प्रशंसकों ने MT-15 की हमेशा तारीफ की है, लेकिन डार्क वारियर की तरह इसके उन्नत संस्करण का इंतजार भी उन्हें रहता था। नए MT-15 Version 2.0 की लॉन्चिंग इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि अपनी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रांड स्ट्रेटजी के तहत यामाहा ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम है। हमें भरोसा है कि नए फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ MT-15 Version 2.0 ज्यादा से ज्यादा ऐसे युवा राइडर्स को आकर्षित करेगा, जो प्रीमियम स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, जो वीकेंड राइड और डेली कम्युटिंग की जरूरतों में बेहतरीन संतुलन बनाता है।’

नए अपडेट के साथ MT-15 version 2.0 शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन एक्सलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का प्रतीक है। इस नेक्ड स्ट्रीटफाइटर में एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायरऔर साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी खूबियां भी मौजूद रहेंगी।

डिजाइन के मामले में देखें तो MT-15 Version 2.0 में राइडिंग पोजिशन में आजादी देते हुए धड़कनें बढ़ा देने वाली MT स्टाइल और टॉर्क एवं एजिलिटी के डिजाइन एक्सप्रेशन पर फोकस साफ नजर आता है। MT-15 version 2.0 के रंगों में स्यान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल हैं। इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के सेट इसकी एग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी मजबूत बनाते हैं।

MT-15 Version 2.0 यामाहा की सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,59,900  रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में :

यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिए कदम रखा था। अगस्त, 2001 में यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं।

YMC ने भारत में IYM के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMRI), यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (YMIS) और यामाहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMI) की स्थापना की है।

अभी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 4.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15 version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15S version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, MT-15 version 2.0 (155 cc) एबीएस के साथ; ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZS 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (149 cc) एबीएस के साथ,  FZ FI (149 cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149 cc) एबीएस के साथ, AEROX (155cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से लैस Fascino 125 FI Hybrid (125 cc), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 cc) और Street Rally 125 FI Hybrid (125 cc) जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

Share:

Next Post

Castrol ने की सुपर मेकैनिक कॉन्‍टेस्‍ट 2021-22 के विजेताओं की घोषणा

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव (India’s Leading Automotive) एवं औद्योगिक लुब्रिकेन्‍ट निर्माता कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड (Castrol India Limited) ने अपने सुपर मेकैनिक कॉन्‍टेस्‍ट के चौथे संस्‍करण के विजेताओं की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता मेकैनिकों के कौशल को निखारने के लिये भारत की सबसे बड़ी पहल है, जिसका लक्ष्‍य एक प्रतिस्‍पर्द्धी राष्‍ट्रीय मंच […]