बड़ी खबर

यासीन मलिक की सजा ने पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्री का किया पदार्फाश – अजमेर दरगाह के दीवान


अजमेर । अजमेर दरगाह के दीवान (Ajmer Dargah head) सैयद जैनुअल आबेदीन अली खां साहब (Syed Jainual Abedin Ali Khan Sahib) ने कहा कि यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा (Conviction) ने पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्री (Pakistan Terror Factory) का पदार्फाश कर दिया (Exposed) ।


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया कि कैसे वह यासीन मलिक जैसे लोगों के जरिए भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है। टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई आतंकी गतिविधियां अब दुनिया के सामने हैं। पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर और निर्दोष कश्मीरियों के हाथ से किताबें छीनकर उनके हाथ में जबरदस्ती बंदूकें थमायी और उन्हें आतंकवादी बनाया। 56 वर्षीय यासीन मलिक को बुधवार को दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

दरगाह दीवान ने कहा कि यासीन मलिक को पूरी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद उसके अपराधों के लिए दंडित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की न्याय प्रणाली ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता, स्वतंत्रता और पारदर्शी छवि को साबित किया, जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया ने की है।

Share:

Next Post

'आठ साल के 8 छल', कांग्रेस ने जारी किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

Thu May 26 , 2022
नई दिल्लीै। नरेंद्र मोदी नीत भाजपा की केंद्र सरकार के 8 साल 30 मई को पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को एक बुकलेट जारी करके भाजपा सरकार की कथित विफलताएं बताने का काम शुरू किया है। इस बुकलेट का नाम, ‘8 साल, 8 छल, भाजपा सरकार विफल’ रखा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस […]