भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में मौसम की रंगत एक बार फिर बदल गई है। सोमवार को सुबह से तीखी धूप और गर्म हवा लोगों को बेचैन करती रही। जोर पकड़ती गर्मी पसीने छुड़ाती रही। लेकिन दोपहर होते ही मौसम की रंगत बदलने लगी। आसमान पर हल्के बादल मंडराने लगे। चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान लोगों के लिए बादल राहत बनकर आए। कभी धूप निकलती तो दूसरे ही पल बादल छा जाते। मंगलवार को सुबह से ही उमस ने बेहाल कर रखा है।



धूप-बादल के बीच आंख मिचौली का खेल शाम तक चलता रहा। जिससे चटख धूप से तो लोगों को काफी हद तक राहत मिली पर वातावरण में गर्मी का असर बरकार रहा। शाम को तेज हवा से जरूर थोड़ी के लिए गर्मी का असर कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा व राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात के असर से मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही हरियाणा- राजस्थान के ऊपर बने निम्न दाब के क्षेत्र के कारण जबलपुर सहित मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, शहडोल और अनूपपुर में तेज हवा और गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा भी चल सकती है।

Share:

Next Post

राघवेंद्र ने डोबी गांव में सरकारी अस्पताल के लिए दे दी अपनी 50 लाख की ज़मीन

Tue May 16 , 2023
आदमी को आदमी बनाने के लिए जिंदगी में प्यार की कहानी चाहिए और कहने के लिए कहानी प्यार की स्याही नहीं, आँखों वाला पानी चाहिए। सूबे के सीनियर नामवर सहाफी (पत्रकार) राघवेंद्र सिंह की छवि एक दानिश्वर और हस्सास (संवेदनशील) इंसान की है। ये अपने पेशे के ईमानदाराना उसूलों से गहरे बावस्ता हैं…वहीं इनका ज़ाती(व्यक्तिगत) […]