उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल फ्रीगंज में निगम गैंग ने दुकानों के पोर्च में रखा सामान जब्त किया

उज्जैन। कई दिनों बाद नगर निगम ने फ्रीगंज क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया है। इसके तहत फ्रीगंज के अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़कों के आगे सामान रखकर किए गए अतिक्रमण और विज्ञापन आदि के बोर्ड हटाए गए। उल्लेखनीय है कि फ्रीगंज क्षैत्र में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रख एवं विज्ञापन बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे यातायात बाधित होता है।


सोमवार को निगम रिमूव्ह गैंग द्वारा फ्रीगंज के विभिन्न क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखे सामान एवं विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्रवाई की गई और सामान जप्त किया गया, साथ ही मुनादी कराते हुए व्यापारियों को समझाईश दी गई कि वे दुकानों के बाहर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए सामान जप्त किया जाएगा। गौरतलब है कि फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्च के अतिक्रमण भी फैले हुए हैं। इन पर अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा। पुराने शहर में भी लोगों ने दुकानों के आगे प्रमुख बाजारों में दुकान का सामान रखकर सड़कें घेर रखी है। नईसड़क क्षेत्र हो या आगर रोड या फिर मालीपुरा, दौलतगंज और गोपाल मंदिर जैसे व्यस्ततम क्षेत्र सभी जगह अस्थायी अतिक्रमणों की भरमार है।

Share:

Next Post

गुरुवार से शुरू हो जाएगा मंदिर के बाहर के भिखारियों का सर्वे

Tue Apr 5 , 2022
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश भिखारीमुक्त हो सभी मंदिर महिला बाल विकास और नगर निगम की टीम करेगी कार्रवाई उज्जैन। महाकाल मंदिर, हरसिद्धि सहित अन्य मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में भिखारी मौजूद रहते हैं और इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती ही है साथ ही उज्जैन शहर की छवि भी बिगड़ती है। इस संबंध में […]