इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1200 का स्कूटर, 8 हजार का ऑटो, तो 28 हजार में कार आबकारी की नीलामी में खरीद सकेंगे

41 राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया विभाग ने की शुरू

इंदौर। आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत अवैध शराब के परिवहन के मामलों में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा जहां प्रकरण बनाए जाते हैं, वहीं लिप्त वाहनों को राजसात भी कर लिया जाता है। अब आबकारी विभाग ने 41 वाहनों की नीलामी करना तय किया है और 26 सितम्बर को टेंडर खोले जाएंगे। 1200 रुपए में दुपहिया, तो 8 हजार में ऑटो रिक्शा और 28 हजार में कार खरीदी जा सकती है। हालांकि यह विभाग ने मूल्य तय किया है। संभव है इस पर अधिक बोली के टेंडर प्राप्त हों।


जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) के अंतर्गत जप्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये कुल 41 वाहनों की नीलामी होगी। इसके लिये सीलबंद निविदाएं सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय इंदौर द्वारा आमंत्रित की गई है। निविदा/नीलामी की शर्ते एवं निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी अवकाश दिनों को छोडक़र प्रत्येक कार्य दिवस में 25 सितम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में एवं 26 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा 26 सितम्बर को दोपहर एक बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त निविदाएं 26 सितम्बर 2023 को ही दोपहर दो बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष इंदौर में उपस्थित निविदादाताओं अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी। निविदादाताओं की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी। आबकारी विभाग ने इन राजसात वाहनों की सूची भी जारी की है, जिसमें मोटर साइकिल, स्कूटर, मारुति जेन से लेकर अलग-अलग वाहन तो हैं ही। वहीं एक ऑटो रिक्शा भी है, जिसकी ऑफसेट मूल्य 8 हजार रुपए रखा गया है। वहीं एक इंडिगो कार की कीमत 28 हजार रुपए, तो एक बोलेरो सफेद रंग की उसकी कीमत 55 हजार रुपए तय की गई है। इनमें से अधिकांश वाहन कादम्बरी परिसर राऊ में खड़े हैं। 55 हजार रुपए वाली कार एमपी बीयर फैक्ट्री पर अवलोकनार्थ खड़ी करवाई गई है, तो दो मोटर साइकिल महू वेयर हाउस पर है।

Share:

Next Post

महिला आरक्षण बिल पास होने पर जावेद अख्तर बोले- कुछ लोगों की राय में यह सही न हो, लेकिन मैं...

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के इस बिल में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षण की मांग की गई है. महिला आरक्षण बिल पास होने पर जहां महिलाओं के साथ देश भर में लोग […]