इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कुछ दिन ही मुफ्त में मिलेगा माछलिया घाट फोर लेन का मजा

  • टोल टैक्स लगेगा

इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद (गुजरात बॉर्डर) नेशनल हाईवे के माछलिया घाट सेक्शन में बनाई गई फोर लेन सड़क को पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स नहीं देना होगा। अभी एनएचएआई ने चौड़े किए गए हिस्से की टोल टैक्स दरें वसूले जा रहे टैक्स में नहीं जोड़ी हैं।


माछलिया घाट और सरदारपुर बर्ड सेंचुरी क्षेत्र में 17 किलोमीटर लंबा हिस्सा बनने से घाट सेक्शन का नजारा बदल गया है और अब कानवाय की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीते दो साल से यह काम पूरा होने का इंतजार था। 200 करोड़ रुपए में चौड़ी सड़क बनने से लोगों के यात्रा समय में आधा-पौन घंटे का समय बचने लगा है और सफर आरामदायक व सुरक्षित हो गया है। अब तक अधूरे कार्यों के कारण टुकड़े-टुकड़े में निर्मित हिस्सों में ट्रैफिक खोला गया था, लेकिन अब बचे 100 मीटर लंबे हिस्से में से ट्रैफिक गुजरने लगा है। गुरुवार को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल मौके पर पहुंचे और नवनिर्मित घाट सेक्शन का काम देखा और ट्रैफिक शुरू करने की अनुमति दी। निरीक्षण के बाद उन्होंने अग्निबाण को बताया कि इसके निर्माण की पूरी राशि एनएचएआई ने ही खर्च की है। घाट सेक्शन में फोर लेन रोड बनने से अब कानवाय की जरूरत नहीं होगी और लोग आराम से बिना किसी तकलीफ के सफर कर सकेंगे। पहले घुमावदार रास्तों और बार-बार सड़क खराब होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी।

Share:

Next Post

प्रदेश में विजयवर्गीय की भूमिका पर आज लग सकता है ठप्पा

Fri Dec 22 , 2023
मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या फिर संगठन की कमान संभालेंगे इंदौर। आज या कल में प्रदेश के मंत्रियों का फैसला हो जाएगा। इस बीच यह भी खबरें आइंर् कि प्रदेश के कद्दावर नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इनमें इंदौर से विधायक और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं। हमेशा से […]