इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

सिटी बस में चढ़ते समय पहिए की चपेट में आने से युवक की मौत

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े भाई के साथ सिटी बस में बैठ रहा था, तभी चालक ने बस आगे बढ़ा दी। बड़े भाई के सामने ही सिटी वह बस (bus) के पहिए के नीचे आ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभिषेक पटेल (20) पुत्र राजकुमार पटेल निवासी दमोह के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 का प्रकरण दर्ज किया है।



भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि अभिषेक अपने बड़े भाई दीपक पटेल के साथ इंदौर में कॉलेज में पढ़ाई करता था। मंगलवार को दोनों खंडवा रोड स्थित कॉलेज जाने के लिए निकले थे। वे सिटी बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। बस आने पर बस में दीपक तो चढ़ गया, लेकिन अभिषेक उसमें चढ़ने के आगे बढ़ा, तभी चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे अभिषेक बस में नहीं चढ़ पाया और बस के पिछले पहिए के नीचे दब गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सिटी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

Share:

Next Post

राष्ट्रीय उत्सव के नए आयाम

Wed Feb 2 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पर्वों पर औपचारिकता के निर्वाह तक सीमित नहीं रहते। राष्ट्रीय चेतना से जनमानस को जोड़ते हैं। देश के सुदूर क्षेत्रों तक इस भावना का विस्तार करते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह का एक हफ्ते तक विस्तार किया गया। इसमें राष्ट्र नायकों के स्मरण के अवसर समाहित किया गए। […]