देश

ताप्ती सरोवर में डूबने से युवक की मौत

बैतूल। ताप्ती सरोवर (Tapti Sarovar) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि सरोवर (Tapti Sarovar)पर खड़े अन्य लोगों द्वारा युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। यह घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर मुलताई ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार सुबह घटित हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम (PM) उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।


मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि नगर के सुभाष वार्ड निवासी युवक मंगलवार सुबह घर से पत्नी को ताप्ती मंदिर में दर्शन करने जाने का कह कर निकला था और ताप्ती सरोवर पर पहुंचने के बाद युवक ने पानी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को डूबते देखा तो उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया और युवक की मौत हो गई।

बचाने का किया प्रयास

मंगलवार सुबह 9:30 बजे के दरमियान सुभाष वार्ड निवासी दिनेश पिता तीमा पवार 36 साल ताप्ती सरोवर के गणेश घाट पर पहुंचा और सरोवर में कूद गया घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को डूबते देखा तो आवाज लगाई आवाज सुनकर घाट के पास खड़े पूर्व पार्षद अरुण साहू ने सरोवर में छलांग लगा कर डूब रहे दिनेश को बाहर निकाला। आवाज सुनकर सरोवर के पास ड्यूटी दे रहे नपाकर्मी निकेश कुरवाडे, राहुल कुढापे भी घाट पर पहुंचे और दिनेश के पेट को दबाकर पेट में भरा पानी निकाला और तत्काल ऑटो से अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई शंकर पवार ने बताया कि छोटा भाई दिनेश मंगलवार सुबह पत्नी को ताप्ती मंदिर दर्शन करने जाने का कहकर घर से निकला था पुलिस ने शंकर पवार की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है।

Share:

Next Post

केसर असली है या नकली, जानिए इन तरीको से

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली। केसर (saffron) दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार सर्दियों के मौसम में केसर जैसे मसाले का सेवन बहुत अच्छा होता है। यह न हमें गर्म रखता है बल्कि होने वाली बीमारियों से भी बचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी बढ़ती डिमांड और आपूर्ति (demand and supply) […]