क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

ट्रक से 240 क्विंटल सरकारी चावल जब्त, चार गिरफ्तार

राजगढ़। तलेन थाना पुलिस (Talen Thana Police) ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार अलसुबह इकलेरा चौकी के समीप से घेराबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें तलाशी लेने पर 498 कट्टे वजनी 244.20 क्विंटल सरकारी चावल (government rice) मिला, जिसकी कीमत चार लाख 88 हजार 400 रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार (the accused arrested) किया।



थाना प्रभारी यूएस मुकाती के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार तड़के इकलेरा चौकी के समीप से घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 4982 को पकड़कर उसमें से 244.20 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया। पुलिस ने सद्दाम (30) पुत्र फरीदखां निवासी काछीखेड़ी थाना सारंगपुर, आदिल (32)पुत्र नसरुद्दीन मेवाती निवासी शाजापुर, पवन पुत्र हरीप्रसाद शर्मा और हेमंत पुत्र देवनारायण शर्मा निवासी तलेन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चार लाख 88 हजार 400 रुपये कीमती 244.20 क्विंटल सरकारी चावल और 16 लाख का ट्रक जब्त कर उनके खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

 

Share:

Next Post

पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज

Tue Sep 6 , 2022
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र (City Biaora Police Station Area) में हाइवे-52 स्थित ग्राम काचरी के समीप मां भवानी पेट्रोलपंप (Bhavani Petrol Pump) पर कर्मियों के साथ जाति के बारे में अपशब्द बोलकर मारपीट (verbally assault) के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी […]