बड़ी खबर

22 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में हुई हादसे का शिकार, 70 लोग थे सवार, 5 की हालत गंभीर

मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के मौके पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं (Indian pilgrims) की बस हादसे का शिकार हो गई. यूपी के महाराजगंज से थोड़ी ही दूरी पर नेपाल सीमा में एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के रहने वाले लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. अन्य 55 श्रद्धालुओं को सामान्य तौर पर चोट आई है जिनका इलाज नेपाल के परासी जिले के अस्पताल में चल रहा है. दरअसल आज मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान का बड़ा महत्व है जिसके कारण हजारों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में स्नान और दान करने जाते हैं. गोरखपुर के कैंपियरगंज और पीपीगंज से श्रद्धालु भी प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते त्रिवेणी धाम गए थे और स्नान करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान नवलपरासी पाल्ही नंदन गांव के करीब बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

 

2. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के घर चली 12 घंटे तक तलाशी, छह और गोपनीय दस्तावेज उठा ले गए अधिकारी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उनकी परेशानी कम होती नहीं दिख रही है। दरअसल, जो बाइडन के घर पर एक बार फिर से छापेमारी की गई है। अमेरिकी न्याय विभाग की छापेमारी के दौरान बाइडन के घर से छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जो कि उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं। इस बात की पुष्टि बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने की है। वकील बॉब बाउर ने बताया कि यह तलाशी करीब 12 घंटे तक चली। बाइडन के वकील के मुताबिक शुक्रवार को न्याय विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय दस्तावेजों की तलाशी के लिए जो बाइडन के डेलवेयर स्थित घर और विलमिंगटन स्थित पूर्व ऑफिस में छापेमारी की थी। गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। आरोप है कि वह पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे।

 

3. रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ और आगे बढ़ना चाहता है फ्रांस, इस सेक्टर में भागीदार बनने की जताई इच्छा

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (French Ambassador Emmanuel Lenain) ने कहा है कि उनका देश भारत में रक्षा उद्योगों के लिए एक राष्ट्रीय औद्योगिक आधार बनाने की प्रक्रिया में भागीदार बनना चाहता है। गोवा तट पर भारत-फ्रांस नौसैनिक अभ्यास ‘वरुण’ में भाग लेने वाले फ्रांसीसी विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल पर शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए लेनिन ने कहा कि दोनों देश रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों के लिए बहुत सारे उपकरणों का उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस बिना किसी प्रतिबंध के भारतीय बलों को सर्वश्रेष्ठ तकनीक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। लेनिन ने कहा कि फ्रांस वास्तव में ‘आत्मनिर्भर भारत’ (आत्मनिर्भर भारत) के दृष्टिकोण को समझ गया है।


पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्‍य में बड़ी फिल्‍म सिटी (Film City in Punjab) बनाने का ऐलान किया है. पंजाबी फिल्‍मों से लेकर पंजाबी म्‍यूजिक और गीतों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब पंजाब सरकार बॉलीवुड इंडस्‍ट्री (Bollywood) को पंजाबी सिनेमा से जोड़ने की तैयारी कर रही है. सीएम मान ने मुंबई में घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार फिल्‍म सिटी बनाने की योजना तैयार कर रही है. मुंबई पहुंचे सीएम मान ने कहा, मैं यहां पंजाबी सिनेमा इंडस्‍ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने के लिए आया हूं. मैं मुंबई में स्‍थापित फिल्‍म स्‍टूडियोज से आग्रह करूंगा कि वे अपने स्‍टूडियो पंजाब में भी स्‍थापित करें.’ बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्‍म सिटी (Film City in Noida) बनाने की घोषणा की थी. नोएडा के सेक्‍टर-21 में 1 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली फिल्‍म सिटी को लेकर राज्‍य सरकार सक्रियता से लगी हुई है. यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है.

 

5. लॉस एंजिल्स में चीनी चंद्र नव वर्ष के दौरान फायरिंग, कई लोगों के मरने की खबर

अमेरिका एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गया है. कैलिफोर्निया (California) के शहर लॉस एंजिल्स में चीनी नववर्ष पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने बताया कि लॉस एंजिल्स के मॉन्टेरी पार्क में हुई इस गोलीबारी में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद कई लोग हताहत हो गए. अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि हमलावर कितने थे और पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है या नहीं. लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, ये गोलीबारी रात 10 बजे मोंटेरी पार्क में आयोजित एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के स्थान के आसपास हुई. इस समारोह में दिन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. मोंटेरी पार्क के पास क्लैम हाउस सीफूड बारबेक्यू रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने बताया कि तीन लोग उनके रेस्तरां में पहुंचे और दरवाजा बंद करने के लिए कहने लगे. उन्होंने बताया कि इलाके में मशीनगन के साथ एक आदमी भी घूम रहा था. शूटर के पास कई राउंड गोला बारूद था.

 

6. रामचरितमानस को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया बकवास, बोले- बैन कर दी जाए

हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas, the holy book of Hinduism) पर विवादित बयानबाजी जारी है. बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सपा नेता ने विवादित बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “रामचरतिमानस में सब बकवास है. रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर मुझे आपत्ति है. तुलसीदास ने शूद्र को अधम जाति कहा है. जो कि सही नहीं है.” वहीं, इसके पहले महाकाव्य रामचरितमानस के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती दिखी. बिहार के एक से अधिक जिलों की अदालतों में कई याचिकाएं दायर की गईं हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया, जबकि उनकी पार्टी ने कहा कि उन्होंने वास्तव में भाजपा जो कमंडलवादियों का प्रतिनिधित्व करती है, के बारे में कहा था.

 


 

7. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर दिखा चाइनीज ड्रोन, पुलिस ने फायरिंग कर गिराया

पंजाब में भारत पाकिस्तान बॉर्डर (india pakistan border) पर अभी भी ड्रोन एक्टिविटी जारी है. पाकिस्तान की ओर से आए दिन ड्रोन सीमा पार के इलाकों में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल यह तस्करी और आतंकियों के लिए हथियार सप्लाई करने का साधन बन गए हैं. रविवार सुबह भी पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को फायरिंग में गिरा दिया और इस पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए सीमा पार से आया था. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे पंजाब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे लोपोके इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी है. इसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने अपनी ऑफिसियल एके-47 से 12 राउंड फायर कर दिए. इसके बाद पुलिस ने इलाके में छानबीन की तो उन्हें टूटा हुआ ड्रोन मिला है. इस ड्रोन के साथ पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने अनुसार ड्रोन के साथ करीब 5 किलो हेरोइन पाकिस्तान की ओर से तस्करी कर भारत में भेजी जा रही थी.

 

8. चेकिंग के दौरान दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर मिला 4 करोड़ कैश

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) से रविवार को करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये रुपये कार्गो टर्मिनट (cargo terminus) से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुल चार करोड़ रुपये के नोट मिले हैं। पुलिस प्रशासन (police administration) मामले की पड़ताल कर रही है। बरामद नोटों की गड्डी दिल्ली से केरला (Delhi to Kerala) जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को ये पैसे भेजे थे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे देश की सुरक्षा एजेंसियां, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।


गुजरात के मोरबी जिले (Morbi district) में पिछले साल हुए ब्रिज हादसे (bridge accident) मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल (Company owner Jaisukh Patel) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी (arrest warrant issued) हुआ है. दरअसल, गुजरात पुलिस ने ब्रिज पुल गिरने के महीनों बाद, जिसमें 141 लोगों की जान चली गई थी, पुलिस ने पुल के नवीनीकरण, संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार फर्म के एमडी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वहीं, वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस जयसुख पटेल को गिरफ्तार कर लेगी. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात पुलिस ने रविवार को अजंता ओरेवा ग्रुप के प्रमोटर जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके साथ ही पुलिस ने पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है, जिसकी कंपनी अंग्रेजों के जमाने के सस्पेंशन ब्रिज के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार थी.

 

10. बीजेपी के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- चुनाव में हर वोटर को देंगे 6000 रुपए

कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री (Former Water Resources Minister) रमेश जारकीहोली ने घोषणा की है कि मई में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में बीजेपी प्रति वोट 6,000 रुपए देगी. सेक्स स्कैंडल (sex scandal) में कथित भूमिका के लिए 2021 में इस्तीफा देने के लिए मजबूर किए गए पूर्व मंत्री से भाजपा ने तुरंत खुद को दूर कर लिया था. उन्होंने ये घोषणा एक रैली में की. रैली का आयोजन उनके समर्थकों ने बेलगावी के सुलेबावी गांव में किया था. पूर्व मंत्री ने ये बयान कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर पर उनके हमले के दौरान दिया था. कांग्रेस के लक्ष्मी हेब्बलकर बेलगावी जिले से बेलागवी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, रमेश जारकीहोली बेलगावी में गोकक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Share:

Next Post

नेताजी जयंती: छूटे अंग्रेजों के छक्के, आजाद हो गया भारत

Mon Jan 23 , 2023
– सुरेन्द्र किशोरी 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में वकील जानकीनाथ बोस की पत्नी प्रभावती की गोद में नौवीं संतान के रूप में जब बालक की किलकारी गूंजी तो किसी को कहां पता था कि वह एक दिन न केवल मां भारती को स्वतंत्र कराने वाले वीर सपूतों के अग्रणी पंक्ति में शामिल […]