बड़ी खबर

25 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. Ayodhya: PM मोदी को भेजा रामलला की प्राण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratishtha Mahotsav of Ramlala) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को निमंत्रण (Invitation) पत्र भेज दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महोत्सव के लिए 15 से 24 जनवरी के बीच समय मांगा है। सोमवार को राममंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Construction Committee) की बैठक के बाद महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने बताया कि पीएम मोदी से अपील की गई है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उनके शामिल होने से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ेगा। चंपत राय ने बताया कि महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ भी करीब तीन घंटे तक बैठक की गई। इसमें संघ के पूर्व सर सह कार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ है कि देश का कोई भी मंदिर, गांव, कस्बा महोत्सव के उल्लास से अछूता न रह जाए। पूरे देश में महोत्सव की होर्डिंग लगाई जाएंगी। इसे ट्रस्ट तैयार करा रहा है। बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में महोत्सव के दौरान 10,000 कुर्सियां कहां लग सकती हैं, इसे लेकर स्थान भी देखा गया है। मेहमानों की सुविधाओं पर भी विचार विमर्श किया गया। प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की बैठक हर 15 दिन में हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या का क्या दृश्य होगा, इसे लेकर अनुभवी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ लगातार मंथन चल रहा है।

 

2. ब्रेकिंग: गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी, अरुणा चड्ढा को भी अदालत से राहत

राजधानी के चर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस (Geetika Sharma suicide case) में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा (Former Haryana Minister of State for Home Gopal Kanda) को कोर्ट (Court) ने बरी कर दिया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया. दरअसल, गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गीतिका ने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था.

 

3. बंगाल की खाड़ी में फिर पनप रहा चक्रवाती तूफान, 12 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश में कुछ दिनों से कमजोर पड़ा मानसून अगले चार दिन तक काफी उग्र होने वाला है. मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान की स्थिति बनी हुई, जिसके चलते कुल 12 राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना में अगले तीन दिन लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. उत्‍तर-भारत में पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण दिल्‍ली में यमुना नदी का जलस्‍तर खतरे के निशान से अधिक बना हुआ है. गंगा नदी भी इस वक्‍त उफान पर है. यही वजह है क‍ि उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मुंबई में भारी बारिश के चलते सोमवार को जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान पनप रहा है. यह पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. यह तूफान समुद्र तल से 5.8 से 7.6 किमी ऊपर है, जिसके कारण 24 घंटों में यहां कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है.

 


 

4. इंडियन मुजाहिदीन में भी INDIA, विपक्षी गठबंधन के नाम पर PM मोदी का बड़ा हमला

बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP parliamentary party meeting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकता पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा. पीएम मोदी ने विपक्षी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. पीएम ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया लगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने सांसदों को सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है प्रोटेस्ट करना है, उन्हें करने दें और अपने काम पर ध्यान दें. ऐसा लगता है कि विपक्ष को लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. ये हमेशा विपक्ष में ही रहना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित देश बनाना है. उन्होंने कहा कि तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनानी है. विपक्ष पूरी तरह से दिशा हीन है.

 

5. तबीयत ठीक होते ही सीमा हैदर और सचिन को ATS ने उठाया, IB के साथ मिलकर पूछताछ

पाकिस्तान (Pakistan) से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर की कहानी तो सभी को पता है लेकिन फिलहाल एटीएस को उनकी यह कहानी रास नहीं आ रही है. उनकी तबीयत में सुधार होते ही एटीएस ने मंगलवार को फिर से उन्हें और उनके आशिक सचिन मीणा को पूछताछ के लिए उठाया है. दरअसल अभी भी सीमा के भारत तक पहुंचने की बात खुफिया एजेंसियों को हजम नहीं हो रही हैं. इस मामले में अब एटीएस के साथ आईबी भी दोनों से पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन को आईबी और एटीएस फिर से पूछताछ के लिए ले गई है. इससे पहले भी सचिन और सीमा से यूपी एटीएस 2 दिन तक पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान यह भी बताया गया था कि सीमा और सचिन की जान को खतरा है जिसके बाद उन्हें एक सेफ हाऊस में शिफ्ट करने की बात भी सामने आई थी. हालांकि इन खबरों के बाद सीमा और सचिन को छोड़ दिया गया था. लेकिन इनकी लव स्टोरी और सीमा की एंट्री के मामले में एटीएस ने फिर से जांच शुरू की है.

 

6. मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष, ‘INDIA’ की बैठक में हुआ फैसला

मणिपुर के मुद्दे पर संसद (Parliament on the issue of Manipur) में चल रहा गतिरोध कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है. बैठक में यह भी तय हुआ कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में पीएम के बयान की मांग पर कायम रहेगा. मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है. संसद का मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गर्म है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे हैं. हालांकि, 20 जुलाई को सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों की कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी. लेकिन विपक्ष का कहना है कि पीएम को सदन के अंदर बयान देना चाहिए.

 


 

7. टीम इंडिया अब करेगी मिशन वर्ल्ड कप का आगाज, यह 70 दिन रोहित ब्रिगेड के लिए होंगे खास

भारतीय टीम अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसी सीरीज के साथ टीम इंडिया की मिशन वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी भी शुरू हो जाएंगी। टीम इंडिया अब अगले पांच महीनों तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलनी है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं एशिया कप का भी वनडे फॉर्मेट में 30 अगस्त से आयोजन होगा। इसमें भी टीम इंडिया कम से कम पांच मैच तो फाइनल के अलावा खेल ही सकती है। यानी अगले 70 दिन भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाले हैं। 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का भारत की मेजबानी में आगाज होगा। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो टीम इंडिया निश्चित ही फेवरिट होगी। इससे पहले साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप में भारत संयुक्त मेजबान था तो टीम इंडिया चैंपियन भी बनी थी। उसके बाद से भारत को वर्ल्ड कप जीत का इंतजार है। टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, यानी एक दशक से भारत को अगली आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। इन 10 सालों में भारत ने कई बार नॉकआउट मुकाबलों तब शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताब नहीं मिल पाया। अब साल 2023 में जब टूर्नामेंट भारत में हो रहा है तो हर भारतीय क्रिकेट फैन को इस सूखे के खत्म होने का इंतजार होगा।

 

8. अंजू ने अपनाया इस्लाम धर्म, कर ली कोर्ट मैरिज! पाकिस्तानी मीडिया का दावा

सीमा हैदर (Seema Haider) के भारत आने के मामले के बीच अचानक खबर आई कि एक भारतीय महिला अंजू भी पाकिस्तान चली गई है। वह अपने प्रेमी से मिलने गई। अभी तक ये खबर आ रही थी कि वह लीगल वीजा के पाकिस्तान गई है और वापस लौट आएगी। लेकिन इसी बीच इस खबर में एक और बड़ा ‘ट्विस्ट’ आ गया है। पाकिस्तानी मीडिया यह दावा कर रहा है कि पाकिस्तान पहुंची भारतीय महिला अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर कोर्ट मैरिज कर ली है।

 


 

9. अमित शाह कल आएंगे भोपाल, मध्य प्रदेश बीजेपी के टॉप लीडरशिप के साथ करेंगे चुनावी मंथन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) कल यानी 26 जुलाई को भोपाल आएंगे। अमित शाह बीजेपी के टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे है। चुनावी कुरुक्षेत्र के लिए बीजेपी अपनी रणनीति बना रही है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। अमित शाह एमपी बीजेपी की टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के चुनावी मुद्दे तय हो सकते हैं। बता दें कि, अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली के कृष्णा मेनन सड़क मार्ग से टेक्निकल एरियल पालम से निकलेंगे। इसके साथ ही 7:40 पर उनका भोपाल आगमन होगा। वहीं 8 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। अमित शाह रात 8 बजे से 11:30 तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह 11 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के ताज होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल ताज से अमित शाह प्रस्थान करेंगे। सुबह 27 जुलाई को 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।

 

10. चीन ने विदेश मंत्री किन गेंग को पद से हटाया, जानिए वजह

चीन (China) ने करीब एक महीने से ‘लापता’ चल रहे विदेश मंत्री किन गांग (Foreign Minister Qin Gang) को पद से हटा दिया है और उनकी जगह नए विदेश मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. चीन की सरकारी मीडिया (official media) ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वांग यी को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. ‘लापता’ किन गांग को विदेश मंत्री पद से हटा दिया गया है. उनके हटाए जाने की वजह साफ नहीं है लेकिन वह विवाहेतर अफेयर के आरोपों का सामना कर रहे हैं. हालांकि 57 साल के किन गांग के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही इस दौरान उनकी जगह विदेश मंत्रालय का काम काज कौन देख रहा था इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली थी. किन गांग आखिरी बार 25 जून को देखे गए थे, तब वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें वह रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे. इसके बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया.

Share:

Next Post

इंदौर में टकराएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया, होलकर स्टेडियम को मिली वनडे मैचों की मेजबानी

Tue Jul 25 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश (MP) के क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि आने वाले सितंबर में इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium News) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच होने वाले वनडे मैचों की मेजबानी मिली है. ये खबर उस सामने आई है जब […]