बड़ी खबर

30 मई की 10 बड़ी खबरें

1. पाकिस्‍तान से आए हिंदू शरणार्थियों को इन राज्‍यों में मिलने लगी नागरिकता, जानें CAA की प्रक्रिया

केंद्र सरकार (Central government) ने नागरिकता अधिनियम (Citizenship Act) के तहत पश्चिम बंगाल(West Bengal), हरियाणा (Haryana)और उत्तराखंड(Uttarakhand) में भी नागरिकता (Citizenship)देने की शुरुआत कर दी है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसके तहत राज्य से प्राप्त आवेदनों के पहले समूह को बुधवार को पश्चिम बंगाल राज्य की अधिकार प्राप्त समिति ने नागरिकता प्रदान की। इसी प्रकार, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों की अधिकार प्राप्त समितियों ने भी नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के अंतर्गत अपने-अपने राज्यों में आवेदकों के पहले समूह को नागरिकता प्रदान की गई है। इससे पहले, 15 मई 2024 को केंद्रीय गृह सचिव ने नई दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना के बाद दिल्ली की अधिकार प्राप्त समिति द्वारा प्रदान किए गए नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट आवेदकों को सौंपा था।

2. कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान लगाने पर EC से विपक्ष की रोक लगाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार से एक जून तक के लिए ध्यान में बैठने जा रहे हैं, वे कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial of Kanyakumari) में मेडिटेशन (Meditation) करेंगे। उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा को लेकर विपक्ष के मन में कई सवाल उठने लगे हैं, सभी को लग रहा है कि ये भी वोट पाने का ही एक तरीका है। चुनाव आयोग को दो टूक कहा गया है कि ऐसे किसी भी प्रोग्राम का मीडिया द्वारा प्रसारण नहीं होना चाहिए। इस ध्यान पॉलिटिक्स पर सबसे पहले सीपीआई (एम) तमिलनाडु के सचिव के. बालाकृष्णन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उस पत्र में कहा गया है कि मीडिया ऐसे किसी भी प्रोग्राम का प्रसारण ना करे। पीएम मोदी अगर ध्यान लगाना चाहते हैं, ये उनकी निजी पसंद है, इसका प्रसारण करने से ये चुनाव की बड़ी प्रचार सामग्री बन सकता है। इसी तरह कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सवाल उठा दिए हैं।

3. NDA को मिली जीत तो 9 जून को कहां मनेगा जश्न, कितने लोग होंगे शामिल, जानिए कहां होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह?

लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Elections-2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग (Voting) होगी और 4 जून को सुबह काउंटिंग (counting) शुरू होगी और शाम तक नई सरकार (new government) की तस्‍वीर भी साफ हो जाएगी. इन सब गहमा-गहमी के बीच NDA खेमा ने अभी से ही राजतिलक का उत्‍सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यदि NDA चुनाव जीतकर फिर से सत्‍ता में वापसी करता है तो कर्तव्‍य पथ पर भव्‍य तरीके से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. कर्तव्‍य पथ पर बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि इससे पहले राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने भी इसके संकेत दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव परिणाम यदि NDA के पक्ष में रहता है तो 9 जून को शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा. NDA राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण के बजाय इस बार कर्तव्‍य पथ पर शपथ ग्रहण आयोजित करना चाहता है. चुनाव परिणाम आने के बाद कर्तव्‍य पथ पर शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन से जुड़ी योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस बाबत 24 मई को केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग के विंग में बैठक भी हुई. महत्‍वपूर्ण बैठक में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के अधिकारी मौजूद थे. इसमें शपथ ग्रहण समारोह के कवरेज को लेकर चर्चा हुई.


4. नई सरकार बनते ही भारतीय सेना को किया जाएगा मजबूत, K-9 वज्र के लिए खर्च होंगे 6000 करोड़

केंद्र में नई सरकार (new government) बनते ही भारतीय सेना (Indian Army) को और शक्तिशाली बनाने की तैयारी चल रही है। रक्षा शस्त्रागार (Defense Arsenal) को और घातक किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी देनी बाकी है। नई सरकार बनते ही के-9 वज्र आटोमैटिमैक हॉवित्जर (K-9 Vajra Automatic Howitzer) जैसे से कई रक्षा सौदों को मंजूरी मिलने वाली है। एक जानकारी के अनुसार 100 और के9 वज्र तोपें और 30 एमकेआई के लिए इंजन खरीदने के लिए 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी हथियारों को आत्मनिर्भरता परियोजना के तहत भारत में ही बनाया जाएगा। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र द्वारा मंजूरी दिए जाने वाली परियोजनाओं में मिसाइल विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिन्हें अनुसंधान और विकास के लिए शुरू किया जाएगा।

5. परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी, कहा- हम हमले को हैं तैयार

पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान ने अब बयान दिया है कि उसके पास भी परमाणु बम है, जिसका इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकता है. पाकिस्तान की तरफ से ऐसे बयान प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Prime Minister Modi and Defense Minister Rajnath Singh) की टिप्पणियों से जोड़कर देखे जा रहे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव की रैलियों में पीएम मोदी कई बार पाकिस्तान का जिक्र कर चुके हैं, इससे ही पाकिस्तान फिलहाल बौखलाया हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्‍तान के परमाणु बम की देखरेख करने वाली नैशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई ने अब बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, पाक‍िस्‍तान की परमाणु बम को लेकर कोई नो फर्स्‍ट यूज की नीति नहीं है. पाकिस्‍तान के परमाणु बम पूरी तरह से तैयार हैं. भारत नो फर्स्‍ट यूज का पालन करता है, लेकिन पाकिस्‍तान जरूरत पर पड़ने परमाणु हमला भी कर सकता है. बता दें कि भारत में भी नो फर्स्‍ट यूज की नीति में बदलाव के लिए मांग उठी थी, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हो सका. हालांकि, भारत ने ये जरूर कहा था कि वह पहले किसी परमाणु संपन्‍न देश पर हमला नहीं करेगा, लेकिन ऐसा हमला होता है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

6. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले काशी के लोगों को PM मोदी का भोजपुरी संदेश

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग एक दिन बाद यानि 1 जून को होनी है. इसी चरण में प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Varanasi is the Lok Sabha constituency of Prime Minister Modi) में भी मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए खास संदेश भेजा है. खास बात ये है कि उनका ये संदेश भोजपुरी भाषा में है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम.” अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा, “काशी के लोगों को मेरा प्रणाम. काशी हमारे लिए भक्ति, शक्ति और निरक्ति की नगरी है. ये विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है.”


7. ‘नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कमजोर किया’- मनमोहन सिंह

पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections in Punjab) के आखिरी दिन कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोर्चा संभाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने पीएम मोदी पर प्रधानमंत्री कार्यालय की गंभीरता को भी कम करने का आरोप लगाया। मनमोहन ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव के दौरान नफरती भाषण दिए। सातवें चरण के मतदान से पहले मतदाताओ को लिखे पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा कि केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी। मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को एक मौका देने और विकास और समावेशी प्रगति के लिए वोट देने की भी अपील की।

8. जम्मू के अखनूर में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख, 21 लोगों की हुई मौत

जम्मू के अखनूर (Akhnoor, Jammu) में हुए सड़क हादसे को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, (President Draupadi Murmu) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने दुख प्रकट किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू के निकट अखनूर में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं है। वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं। वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘ मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’


9. जयराम रमेश ने बताया प्रधानमंत्री के चयन का फॉर्मूला, कहा- INDIA ब्लॉक जीता तो 48 घंटे में बनेगा पीएम

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इंडिया ब्लॉक को पूर्ण बहुमत मिलेगा (India Block will get absolute majority) और इसके बाद महज 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा (Prime Minister will be selected within 48 hours). गठबंधन में जिसको अधिक सीटें मिलेंगी, पीएम पद के लिए दावेदारी भी उसकी अधिक होगी. सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के आखिरी दिन पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, कांग्रेस महासचिव (संचार) ने विश्वास जताया कि INDIA Bloc को 272 के आंकड़े से काफी अधिक सीटें मिलेंगी. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो NDA की सहयोगी पार्टियां भी गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, हालांकि उन्हें शामिल करेंगे या नहीं, इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान लेंगे. जयराम से पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार और TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे NDA सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर हैं. नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में थे. रमेश ने कहा कि इंडिया और NDA के बीच दो आई का अंतर है- I फॉर इंसानियत और I फॉर ईमानदारी. जिन दलों में ईमानदारी और इंसानियत है, लेकिन वे NDA में हैं, वे इंडिया ब्लॉक में शामिल होंगे. जनता से जनादेश मिलने के बाद बनने वाली सरकार तानाशाह नहीं, जनता की सरकार होगी.

10. कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे 45 घंटे का ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार शाम को तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा (Worship at Bhagavathi Amman Temple) करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे. 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा (Statue of Saint Tiruvalluvar) का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं. समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का प्रवास किया था.

Share:

Next Post

सबके लिए आदर्श है अहिल्याबाई का जीवन

Fri May 31 , 2024
– रमेश शर्मा संसार में कुछ ऐसी विभूतियां भी जन्मी हैं जो अवतारी तो नहीं थीं लेकिन उनका व्यक्तित्व और कृतित्व अवतारी शक्तियों के समतुल्य रहा । इंदौर की महारानी देवि अहिल्याबाई का व्यक्तित्व ऐसा ही था । उन्हें “देवि” किसी दरवारी कवि ने नहीं कहा, अपितु जन सामान्य ने कहकर पुकारा । उनका सादगीपूर्ण […]