बड़ी खबर

7 जून की 10 बड़ी खबरें

1. लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का महामंथन, तेलंगाना से MP तक बड़े बदलाव के आसार

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के पहले संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भाजपा (BJP) के शीर्ष नेताओं ने लगभग दस घंटे का गहन मंथन किया। सोमवार रात व मंगलवार को दिन में दो दौर की बैठकों (meetings) में पार्टी नेतृत्व ने हर राज्य व केंद्रीय संगठन से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीर विचार विमर्श किया है। संगठन में विभिन्न स्तरों पर बदलाव व खाली पड़े पदों को लेकर भी चर्चा की गई है। इस मंथन में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), महासचिव संगठन बी एल संतोष, महासचिव सुनील बंसल व उपाध्यक्ष सौदान सिंह शामिल रहे। कर्नाटक और उसके पहले हिमाचल प्रदेश की चुनावी हार को भाजपा नेतृत्व ने काफी गंभीरता से लिया है। दोनों जगह उसकी प्रमुख विरोधी कांग्रेस उस पर भारी पड़ी है। ऐसे में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी किसी भी तरह के आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहती है, बल्कि अपनी कमियों को तलाश कर उनका उचित समाधान करने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात लगभग चार घंटे और मंगलवार को दिन में लगभग छह घंटे के मंथन में भाजपा नेतृत्व ने राज्यों व केंद्रीय संगठन के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की है।

 

2. बृजभूषण के सहयोगियों समेत पुलिस ने 125 से ज्यादा लोगों से की पूछताछ, नाबालिग पीड़िता का भी बयान दर्ज

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों की जांच के सिलसिले में उनके सहयोगियों और यूपी के गोंडा जिले में उनके आवास पर काम करने वालों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिस लड़की का बयान सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत दर्ज मामले का आधार था, पुलिस ने उसका दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-164 के तहत दोबारा बयान दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस की जांच टीम बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में साक्ष्य जमा कर रही है। पुलिस इन्हीं सबूतों के आधार पर अदालत में रिपोर्ट पेश करेगी। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गोंडा का दौरा किया और बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगियों और उनके ड्राइवर सहित उनके घर पर काम करने वालों के बयान दर्ज किए। यह पुलिस ऐसा साक्ष्य जमा करने के लिए कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के साथ गवाहों के बयानों की पुष्टि करने के लिए पुलिस ऐसा कर रही है। तकनीकी, डिजिटल और मैनुअल साक्ष्य (Technical, Digital and Manual Evidence) एकत्र किए गए हैं। जैसे ही जांच पूरी होगी, अदालत में चार्जशीट दायर की जाएगी। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया (Sakshi Malik and Bajrang Punia) समेत देश के बड़े पहलवान बृजभूषण का विरोध कर रहे हैं।

 

3. राकेश टिकैत की बड़ी चेतावनी, MSP लागू नहीं हुआ तो पूरे देश में होंगे धरना-प्रदर्शन

हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra of Haryana) में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जो जेल में है, उनसे भी मिलने जाना पड़ेगा और धरने और पंचायत भी होगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सड़कें भी जाम होंगी. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो कांग्रेस सरकार आएगी तो हम लागू कर देंगे. हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध हो रहा है. रोहतक में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर महम विधानसभा के गांव भैणी महाराजपुर दिल्ली-हिसार रोड को किसानों ने जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हिरासत में लिया और रोड़ खुलवाया है. जाम लगते ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगाने वाले किसानों का यह कहना है कि चाहे उनके ऊपर कितने मुकदमे को ना बना ले, जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

 


 

4. BJP संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव, राज्यों की टीमों में भी फेरबदल संभव

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव (Big change BJP’s organization) हो सकता है। पार्टी की केंद्रीय इकाई में बड़े बदलाव के साथ साथ चुनावी राज्यों की टीमों में भी बड़ा फेरबदल (major overhaul) देखने को मिल सकता है। सोमवार रात 10 बजे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda), संगठन महामंत्री बीएल संतोष (Organization General Secretary BL Santosh) और कई अन्य शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। दूसरे दिन मंगलवार को भी यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई जो देर शाम तक चलती रही। इस बैठक में इन बदलावों को लेकर गम्भीर विचार विमर्श हुआ जिसका नतीजा जल्दी ही बड़े बदलावों के रूप में दिखाई पड़ सकता है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी अपने समीकरणों को एक बार फिर से ‘रिसेट’ करने के मूड में है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि जिस तरह से कांग्रेस ने लोकप्रिय योजनाओं के सहारे हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदाताओं को अपनी ओर खींचा है, उससे 2024 में पार्टी के सामने कई राज्यों में बड़ी चुनौती मिल सकती है। इसे देखते हुए पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

 

5. अगुवानी घाट पुल पर IIT रुड़की ने सौंपी रिपोर्ट, क्या दोषियों पर गिरेगी गाज?

IIT रुड़की ने अगुवानी घाट पुल पर रिपोर्ट नीतीश सरकार को सौंप दी है. IIT रुड़की की टीम ने मंगलवार की देर शाम सरकार को यह रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट आने के बाद अब महागठबंधन सरकार इसके आधार पर आगे की कार्रवाई कर सकती है. IIT रुड़की ने यह रिपोर्ट पिछले साल अप्रैल में पुल टूटने के मामले पर जांच करके दी है. दरअसल पिछले साल अगुवानी सुलतानगंज महासेतु का एक हिस्सा सुलतानगंज की तरफ से गिर गया था. इसके बाद तात्कालीन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की की विशेषज्ञ टीम को जांच की जिम्मेदारी सौपी थी. इसके साथ ही रिपोर्ट आने तक सुलतानगंज की तरफ से पुल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अगुवानी की तरफ से पुल निर्माण का काम लगातार चल रहा था. इस बीच रविवार को पुल का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया.

 

6. कनाडा में 700 भारतीय स्टूडेंट्स मुसीबत में फंसे, पंजाब को केंद्र से मांगनी पड़ी मांगी

कनाडा (Canada) में करीब 700 भारतीय स्टूडेंट्स निर्वासन का सामना कर रहे हैं. अब इनपर स्वदेश वापसी का दबाव बन रहा है. इन स्टूडेंट्स् में ज्यादातर पंजाब से हैं. बताया जा रहा है कि कनाडा के अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों में इन लोगों के एडमिशन ऑफर लेटर को नकली पाया है. इसको लेकर सभी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं, अब पंजाब सरकार ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. दरअसल यह मामला इसी साल मार्च में सामने आया था, जब इन स्टूडेंट्स ने कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया था. अब पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह, एनआरआई मामलों के भी मंत्री हैं, उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस संबंध में लेटर लिखा है और उनसे मुलाकात करने के लिए वक्त भी मांगा है. धालीवाल ने बताया कि मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने के लिए वक्त मांगा है, ताकि पूरे मामले को व्यक्तिगत रूप से भारत सरकार के ध्यान में लाया जा सके. धालीवाल ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ये सभी स्टूडेंट्स निर्दोष हैं. इन लोगों को धोखेबाजों के गिरोह की ओर से धोखा मिला है.

 


 

7. उड़ीसा रेल खुलासा: मालगाड़ी से टकराने से पहले ही डीरेल हो गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस

उड़ीसा में कोरोमंडल ट्रेन हादसे (coromandal train accident) की चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) हादसे का शिकार हुई थी, जबकि मालगाड़ी लूप लाइन (freight train loop line) में खड़ी थी, हालांकि जब तक पूरी जांच होने के बाद रिपोर्ट तैयार नहीं होती तब तक असली वजह के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच में शामिल एक सीनियर रेलवे इंजीनियर का कहना है कि मालगाड़ी से टकराने से पहले ही ट्रेन पटरी से उतर गई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिग्नल देने में कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी। इंजीनियर जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट बनाने में शामिल थे। इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कहा गया था कि सिग्नल फेल्योर हुआ था जबकि इंजीनियर का कहना है कि डेटालॉगर रिपोर्ट बताती है कि सिग्नल लूप लाइन की ओर नहीं बल्कि मेल लाइन की ओर ही था। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अगर अलग-अलग विभागों में मतभेद है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। शुरुआती जांच में ऐसा होता है। सबके मत अलग होते हैं।

 

8. मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्या, कोर्ट के भीतर वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) के बाहर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी संजीव माहेश्वरी (Sanjeev Maheshwari) उर्फ जीवा को गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी (Court of Wazirganj police station) में हुई है. इस गोली बारी में मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस (Brahmadutt Dwivedi Murder Case) में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे वकील के कपड़ों (lawyer’s clothing) में आए थे. इस गोलीबारी में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा कोर्ट परिसर सन्न रह गया. हर कोई भागने लगा. जब संजीव जीवा को गोली मारी गई, तब वह पुलिस की सुरक्षा में था. उसके आस-पास करीब 20 पुलिस वाले मौजूद थे. वकील की रूप में आए हत्यारे ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के बाद वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद वकीलों ने उसे घेर लिया और पकड़कर पुलिस के हाथ थमा दिया.

 


 

9. सरकार ने मांगा वक्त, पहलवानों का धरना 15 जून तक स्थगित, इन मुद्दों पर बनी सहमति

भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की. यह मुलाकात खेल मंत्री के बुलावे पर की गई. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के नेतृत्व में पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री के साथ 6 घंटे से भी अधिक समय तक बैठक की. बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने उनकी अधिकांश मांगों (most demands) पर सहमति जताई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और तब तक पहलवान अपना आंदोलन रोकने पर सहमति हो गए हैं. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,‘बहुत अच्छे वातावरण में सकारात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मुद्दे पर हुई है. लगभग छह घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई , उसमें पहलवानों के आरोपों की जांच करके 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल करने की मांग शामिल है.’

 

10. 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, राहुल, केजरीवाल, अखिलेश समेत ये नेता होंगे शामिल

पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक (meeting of opposition parties) अब 23 जून को होगी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बुधवार को बताया कि जो बैठक पहले 12 जून को होनी थी, वो अब 23 जून को होगी. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल होंगे. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), शरद पवार (Sharad Pawar), केजरीवाल (Kejrival), हेमंत सोरेन (Hemant Soren), स्टालिन (stalin), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी शामिल होंगे. इन सबकी सहमति से बैठक की तारीख तय हुई है. बैठक में लेफ्ट के नेता भी बैठक में शामिल होंगे, जिनमें सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नाम शामिल हैं. बता दें कि विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार की पहल पर इस बैठक का आय़ोजन किया जाना है. इसका आयोजन पहले 12 जून को होना था, लेकिन कई नेता इस दिन बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. नीतीश कुमार सितंबर 2022 से दलों को जोड़ने के लिए यात्राएं कर रहे हैं. वह मई में ही दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके लौटे थे. इस तरह यह पहला मौका होने वाला है, जब नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक ताकत और विपक्षी दलों के साथ होने से बनने वाली स्थिति का शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

Share:

Next Post

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के 9 जून को कोलगढ़ी  में आगमन की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Wed Jun 7 , 2023
रीवा, विवेक तिवारी। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का त्योंथर तहसील के कोलगढ़ी ग्राम में 9 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आयोजन स्थल पर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने नगर पालिक निगम रीवा की आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी त्योंथर को कोलगढ़ी हेलीपैड में फायरबिग्रेड, साफ-सफाई एवं […]