बड़ी खबर

16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, संक्रमित फल, चमगादड़ और सूअरों से फैल रहा है वायरस

निपह वायरस (nipah virus) के चलते कोझिकोड (Kozhikode) जिले में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला (Decision )किया गया है. निपह वायरस के चलते कोझिकोड जिले में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। देश में कोरोना वायरस के बाद निपाह वायरस (Nipah Virus )की एंट्री ने हर किसी को सकते में डाल दिया है. केरल में निपाह वायरस के मामले मिलने के साथ ही मेडिकल संस्थानों ने चेतावनी जारी करना शुरू कर दिया है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि निपाह वायरस, कोराना से कहीं ज्यादा खतरनाक है. निपाह से संक्रमण में मृत्यु दर 40-70 फीसदी है, जबकि कोरोना में 2 से 3 फीसदी है. यह कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर के मुकाबले काफी ज्यादा है. केरल में फिलहाल निपाह वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. कोझिकोड जिले में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है।

 

2. पाकिस्‍तान की दिन-ब-दिन हालात हो रही खराब, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की हालत दिन-ब-दिन खराब ही होती जा रही है. वहीं इस बीच पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम बढ़ा दिए गए हैं. जनता को राहत देने के बड़े-बड़े दावे करने वाली पाकिस्तान सरकार (pakistan government) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 26.02 रुपये प्रति लीटर के इजाफे के साथ बढ़कर 331.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान में डीजल के दाम भी बढ़े हैं. डीजल की कीमत 17.34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसकी नई कीमत 329.18 रुपये प्रति लीटर होगी. पिछले हफ्ते इकोनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी (ECC) ने पेट्रोलियम डीलरों और ऑयल मार्केटिंग कंपनीज (ओएमसी) को मार्जिन बढ़ाने को मंजूरी दी थी. कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बिक्री मार्जिन में 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. यह फैसला इस महीने की शुरुआत में कार्यवाहक वित्त मंत्री शमशाद अख्तर की अध्यक्षता में ईसीसी के सत्र में लिया गया था. समिति ने ओएमसी और डीलरों के लिए पेट्रोल और डीजल बिक्री मार्जिन में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. दरअसल, पहले यह बताया गया था कि सरकार पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है क्योंकि वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में तेजी जारी है.

 

3. आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर 3 दिनों तक चली छापेमारी, 800 करोड़ की टैक्स चोरी का शक

आयकर विभाग (Income tax department) ने तीन दिन तक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान (Aajam Khan) और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी (raid) के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह जताया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयकर अधिकारी, सुरक्षा बलों के साथ बुधवार सुबह सात बजे आजम खान के जेल रोड स्थित आवास में दाखिल हुए और शुक्रवार शाम सात बजे तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही. शुक्रवार शाम करीब सात बजे आयकर अधिकारियों के उनके आवास से जाने के बाद आजम खान ने कहा कि यह आयकर विभाग की छापेमारी थी और वे लोग यहां तीन दिन तक रहे, उन्होंने तलाशी ली और सवाल पूछे. खान ने इससे आगे सवालों का पत्रकारों को जवाब देने से इनकार कर दिया. बता दें, आयकर विभाग ने खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत बुधवार (13 सितंबर) को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.

 


 

4. “लखनऊ में बड़ा हादसाः मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) की फतेह अली रेलवे कॉलोनी (Fateh Ali Railway Colony) में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत ढह (house roof collapsed) गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत (Five people died) हो गई। बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

 

5. निपाह वायरस को रोकने ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जाएगी एंटीबॉडी डोज, ICMR करेगा वैक्सीन पर काम

केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में शुक्रवार को निपाह वायरस (nipah virus) के एक ताजा मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या छह हो गई। जबकि मरने वालों की संख्या दो बनी हुई है। केरल निपाह के मामलों में नए सिरे से वृद्धि से जूझ रहा है। मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाला वायरस संक्रमित चमगादड़, सूअर या लोगों के शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क से फैलता है। इस वायरस का पहली बार 2018 में पता चला था। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड में है और उन लोगों की जांच कर रही है जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहे। केरल स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसने पॉजिटिव रोगियों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुल 1,080 व्यक्तियों की पहचान की है और सैंपल एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस बीच, सरकार वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इसके इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगी।

 

6. शिवराज ने निभाया ‘लाड़ली बहनों’ से वादा, 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाकर भावुक हुईं महिलाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने राखी के मौके पर महिलाओं से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने यह वादा पूरा करते हुए गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना शुरू कर दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर इस योजना का शुभारंभ किया. बारिश की वजह से वह कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सकें. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैंने अपनी लाड़ली बहनों से राखी पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था, यह भी कहा था कि यह सुविधा जारी रखी जाएगी. मैंने वह वचन पूरा करते हुए इसके लिए योजना लागू कर दी है. अब लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को प्रतिमाह एक सिलेंडर 450 रुपए की दर पर उपलब्ध होगा.

 


 

7. 5 दिन 4 बड़े सैन्य ऑपरेशन, घाटी से आतंकियों को ‘क्लीन स्वीप’ करने में जुटी भारतीय सेना

भारतीय सेना (Indian Army) जम्मू-कश्मीर से आतंक का सफाया करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बीते पांच दिनों में घाटी में चार बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. इस दौरान सुरक्षाबलों के पांच जवानों ने भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. इन सबके बीच पाकिस्तानी आर्मी की बड़ी साजिश का भी खुलासा हुआ है. पहले आपको बताते हैं कि ये ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में कहां-कहां हुए और इनमें कितने आतंकियों को ढेर किया गया. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 12 सितंबर को ये ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस दौरान 2 आतंकियों को ढेर किया गया. यहां हुए एनकाउंटर में राइफलमैन रवि कुमार ने वीरगति प्राप्त की. रवि कुमार किश्तवाड़ जिले के कालीगढ़ के रहने वाले थे. ये ऑपरेशन अनंतनाग के कोकरनाग में 13 सितंबर को शुरू हुआ था और अभी भी जारी है. यहां कोकरनाग के पहाड़ी क्षेत्र में लश्कर के 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर रखा है. अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में चार सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है. अनंतनाग में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट बुधवार को शहीद हुए थे. वहीं एनकाउंटर के दौरान लापता हुए एक जवान का शव शुक्रवार को मिला. अनंतनाग में आतंकियों की निगरानी के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है.

 

8. मध्य प्रदेश भारी बारिश से हुआ बेहाल, इंदौर में तालाब बनी सड़कें; लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने अपने देवर बदल दिए हैं। पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश की ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) हो रही है, जिसकी वजह से हर जगह पानी (Water) ही पानी नजर आ रहा है, नदी नाले (rivers and streams) सब उफान पर है। इतना ही नहीं अधिक वर्षा होने की वजह से बांधों के भी गेट (gates of dams) को खोलना पड़ गया है। बता दें कि, अगस्त और सितंबर की स्टार्टिंग में वर्षा नहीं होने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान थे। लेकिन अब एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बात की जाए इंदौर (Indore) की तो पिछले 24 घंटे में इंदौर में 10 इंच बारिश हो चुकी है, जिसने पिछले 61 साल (61 years) के रिकॉर्ड (record) को तोड़ दिया है।  लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में सड़के तालाब बन गई है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने हाई अलर्ट घोषित (High alert declared) कर दिया है। शुक्रवार को ही स्कूल की छुट्टी (school break) का आदेश जारी कर दिया गया था। शहर के आल्हा अधिकारी सड़कों पर निकालकर जायज लेते हुए नजर आ रहे हैं निकला इलाकों में पानी भर गया है।

 


 

9. भोपाल में इंडिया ब्लॉक ने पहली रैली रद्द कर दी

कांग्रेस के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने आज कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विपक्षी भारतीय गठबंधन की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Congress General Secretary Randeep Surjewala) ने कहा कि रैली के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष और भारतीय गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा चल रही है, उन्होंने कहा कि यह अब कब और कहां आयोजित की जाएगी, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दावा किया कि भारत गठबंधन (india alliance) ने अपनी पहली रैली रद्द (rally canceled) कर दी क्योंकि लोग नाराज हैं कि उन्होंने सनातन धर्म (eternal religion) का “अपमान” किया। “मप्र की जनता सनातन का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। समझ लें कि हमारी आस्था पर हमला हुआ है। यह हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता में आक्रोश है, इसलिए रैली रद्द कर दी गई। लोग इसे जाने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेतृत्व में कोई ताकत नहीं है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए, चौहान ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के भीतर बहुत अराजकता है, और लोग इस बात पर लड़ रहे हैं कि पोस्टरों में किसकी तस्वीर शामिल है। उन्होंने कहा, ”बीजेपी में हर कोई चुनाव के दौरान काम में लगा रहता है।”

 

10. अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया, गोलीबारी से गूंजी कोकरनाग की पहाड़ियां

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag of Jammu and Kashmir) के कोकरनाग (Kokarnag) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की बॉडी (terrorist’s body) ड्रोन से देखी गई है. बता दें कि आतंकवादियों के खात्मे (elimination of terrorists) के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शनिवार यानी चौथे दिन भी जारी है. जंगलों में छिपे आतंकियों (terrorists hiding in the forests) पर ड्रोन से बम बरसाए जा रहे हैं. वहीं, बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए हैं. ये एनकाउंटर उरी इलाके में हुआ है. दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन जिस जगह तीसरा आतंकी मारा गया है, वह इलाका पाकिस्तानी पोस्ट के बेहद करीब है, लिहाजा दुश्मन की पोस्ट से लगातार फायरिंग की जा रही है. तीनों आतंकियों की पहचान की जा चुकी है. वहीं, किश्तवाड़ में पुलिस ने उन घरों पर नोटिस चिपकाया है, जिन घरों के लोग आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए PoK गए हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज अनंतनाग के कोकरनाग में चल रहे ऑपरेशन की स्थिति की समीक्षा की. उन्हें ग्राउंड कमांडरों द्वारा ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी गई. सुरक्षाबलों ने बताया कि हर पर निगरानी की जा रही है. भारी गोलीबारी के साथ ही हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अनंतनाग में मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी की आवाज सुनी गई है.

Share:

Next Post

ओंकारेश्वर में नर्मदा मैया ने किया ममलेश्वर महादेव का जलाभिषेक, साथ ही पार्वती मैया के किए चरण स्पर्श

Sat Sep 16 , 2023
49 साल बाद मंदिर के गर्भगृह में पहुँची नर्मदा मैया ओंकारेश्वर, राहुल अग्रवाल। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के सभी डैम लबालब हो चुके हैं। जिसका असर बरगी,इंदिरासागर व ओंकारेश्वर डैम के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।कल देर रात से ही ओंकारेश्वर डैम के 23 गेट खुले […]