बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 16 नये मामले, 13 स्वस्थ हुए, 12 दिन बाद एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में कई दिनों से घट-बढ़ बनी हुई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख, 93 हजार, 274 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से 12 दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 50,879 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें 16 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,274 हो गई। नये मरीजों में इंदौर के आठ, भोपाल के छह और जबलपुर के दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां 12 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,529 हो गई है। मृतक भोपाल की रहनी वाली 84 वर्ष की महिला है, जिसका चिरायु अस्पताल में उपचार चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कुल 2,22,61,699 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,274 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,606 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं, 13 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 139 है। प्रदेश में सात दिसम्बर को शाम छह बजे तक दो लाख 69 हजार, 257 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के नौ करोड़ 10 लाख 29 हजार 829 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Mumbai Airport पर 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा सहित 2 गिरफ्तार

Wed Dec 8 , 2021
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Intelligence Revenue (DRI)) ने छापा मारकर दो आरोपितों को 1.42 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा (Foreign exchange of Rs 1.42 crore) के साथ गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम इस मामले में आरोपित करन सिंह और लेखराज मेवारा से पूछताछ कर रही है। […]