इंदौर न्यूज़ (Indore News)

18 घंटे का शटडाउन शुरू, आज और कल रहेगा पानी का टोटा

इंदौर। नर्मदा के तीसरे चरण के सभी मंडलेश्वर स्थित पम्प में नवीन पाइप लाइन को इंटकवेल से जोडऩे और बायपास पर देवगुराडिय़ा में निर्मित आवासीय बिल्डिंगों में इंटर कनेक्शन और अन्य लीकेज कार्य सुधार के लिए आज सुबह 8 बजे से 18 घंटे का शटडाउन शुरू किया, जिसके चलते आज सीधे जलप्रदाय वाले क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ टंकियां खाली रहीं और कल भी लगभग 59 टंकियों से कम पानी वितरित होगा।


नर्मदा परियोजना में आए दिन कुछ ना कुछ तकनीकी त्रुटियां, लीकेज, लाइन फूटने की समस्या तो रहती है, वहीं संधारण के काम भी करना पड़ते हैं। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 16 से 18 घंटे का शटडाउन सुबह से शुरू किया गया ताकि लीकेज सुधार के साथ अन्य कार्य करवाए जा सकें। आज सीधे प्रदाय वाले क्षेत्र ही प्रभावित होंगे। वहीं बीएसएफ टंकी, गंगा नगर कालोनी, परिहार कालोनी, धर्मराज कालोनी, योजना क्र. 54, मालवीय नगर, चित्रा नगर, पटेल नगर से लेकर यशवंत क्लब टंकी, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड, सुतारबाड़ा, गोमा की फेल, पंचम की फेल, न्यू देवास रोड, आम्बेडकर नगर टंकी, एमआईजी, अन्नपूर्णा अपार्टमेंट, शीतल नगर, मनीष पुरी एक्स., शांति नगर, गोयल विहार, रिद्धि-सिद्धी कालोनी, हवा बंगला, भंवरकुआं सहित अन्य क्षेत्रों में कम दबाव से पानी मिलेगा। वहीं कल भी 59 टंकियां प्रभावित रहेंगी, जिनमें स्कीम नं. 59, बिजलपुर, बिलावली नगर, खातीवाला, पागनीसपागा, रेडिया कालोनी, कृषि नगर, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब सहित अन्य टंकियां शामिल हैं।

Share:

Next Post

सेहरी के बाद बाइक पर निकले बच्चे हादसे का शिकार, एक की मौत, एक घायल

Mon Apr 11 , 2022
इंदौर।  आज सुबह चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) में सडक़ हादसे (accident) में एक बच्चे की मौत (death) हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सेहरी (sehri) के बाद ये दोनों बाइक (bike) से निकले और हादसे का शिकार हो गए। इससे पहले भी त्योहारों (festivals) के दिन […]