देश

महाराष्ट्र में मिले 1966 नए कोरोना संक्रमित, 12 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 1966 कोरोना के नए संक्रमित (1966 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत (12 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 36447 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2513 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 288 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1 की कोरोना से मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 11408 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76527895 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7844915 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7661077 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143416 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.66 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के आठ नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को आठ नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3994 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 660 संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में आठ ओमिक्रोन संक्रमित राज्य में मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8804 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7507 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1297 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 3994 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जैविक उर्वरकों और कीटनाशकों का खेत में ही निर्माण करें

Tue Feb 15 , 2022
– आर.के. सिन्हा पिछले अंक में मैंने बताया था कि एक किसान के पास यदि मात्र एक गाय और उसका बच्चा भी हो तो वह 20 एकड़ जमीन के लिए पर्याप्त जैविक उर्वरक और कीटनाशक का निर्माण स्वयं अपने यहाँ कर सकता है। आज हम इसी विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे। अपने पिछले लेख में […]